IGNOU में जुलाई 2025 सत्र में 300 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू, 31 जुलाई तक आवेदन का मौका
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए 300 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू कर दिया है। ओडीएल और ऑनलाइन मोड में स्नातक परास्नातक डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार समर्थ पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए एसएस कॉलेज स्थित अध्ययन केंद्र पर संपर्क करें।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए 300 से अधिक शैक्षणिक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया जा सकेगा। ओडीएल मोड तथा आनलाइन मोड में प्रवेश और पुनः पंजीकरण की प्रकिया शुरू की है।
एसएस कालेज में अध्ययन केंद्र के संचालक प्रभात शुक्ला ने बताया कि इग्नू 300 से अधिक पाठ्यक्रम संचालित करता है। इसमें स्नातक व परास्नातक की पढ़ाई को भी घर बैठे किया जा सकता है। डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स किए जा सकते हैं।
नवीन सत्र के लिए प्रवेश और पुन: पंजीकरण की अंतिम तिथि को 31 जुलाई तक बढ़ाए जाने की जानकारी इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डा. अनिल कुमार मिश्रा की ओर से प्रदान की गई है। यह निर्णय उन विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा अवसर है जो किसी कारणवश अब तक प्रवेश नहीं ले सके है।
इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ओडीएल मोड तथा आनलाइन मोड में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।बताया कि अभ्यर्थियों को समर्थ पोर्टल पर जाकर सर्वप्रथम अपनी डिईबी आईडी बनानी होगी।
विद्यार्थी समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है। प्रवेश संबंधी किसी भी जानकारी अथवा सहायता के लिए अभ्यर्थी एसएस कालेज स्थित अध्ययन केंद्र पर संपर्क करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।