Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट हुआ चौंकाने वाला खुलासा: पति ने चाकू से किया हमला, दहशत में चली गई गर्भवती पत्नी की जान

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 11:17 AM (IST)

    शाहजहांपुर में दहेज के लिए एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चाकू से गर्दन की त्वचा कटी मिली नसें नहीं। पति समेत छह पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है। मृतका की मां ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    प्रीति का फाइल फोटो । सौ. स्वजन

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। बाइक के लोभी अजय ने पांच माह की गर्भवती पत्नी प्रीति की जान ले ली। वह प्रीति की गर्दन पर चाकू से प्रहार कर फरार हो गया। पुलिस ने अजय समेत छह के विरुद्ध दहेज की हत्या, प्रताड़ना की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार शाम को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि प्रीति की गर्दन पर चाकू से प्रहार किया गया, मगर उससे सिर्फ त्वचा की परतें कटीं। चाकू से गर्दन की नसें नहीं कटी थीं। आशंका जताई जा रही कि सोते समय अचानक हमला और चाकू की दहशत में उन्हें हार्ट अटैक हो गया। इसकी तह तक जाने के लिए विसरा की जांच कराई जाएगी। एक वर्ष पहले प्रीति की शादी सब्जी विक्रेता अजय से हुई थी। वह नशे का आदी है।

    हरदोई से आईं प्रीति की मां सुशीला ने बताया कि दहेज में बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर अजय, उसका भाई विजय, भाभी रेशमा, बहन बिट्टो, बहनोई मुकेश प्रताड़ित व रामविकास परेशान करता था। बेटी ने कई बार इसकी शिकायत की तो मायके बुला लिया था।

    समझौते के बाहने ले गया प्रीति को वापस

    एक जून को अजय समझौते के बहाने प्रीति को वापस ले आया। शुक्रवार रात नशे में घर आए अजय ने चाकू मारकर प्रीति की हत्या कर दी। गांव के कुछ लोगों का कहना है कि प्रीति सुंदर नहीं थी, इसलिए अजय ने हत्या कर दी। सुशीला ने इससे इनकार किया। उन्होंने कहा कि शादी से पहले प्रीति और अजय की मुलाकात कराई थी। तब कोई आपत्ति नहीं आई।

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चाेट का निशान नहीं

    शनिवार को पोस्टमार्टम में प्रीति की मौत का कारण चाकू हमला नहीं माना गया। उनके शरीर पर चोट का कोई अन्य निशान भी नहीं था। ऐसे में माना जा रहा कि अजय ने चाकू से हमला किया, मगर प्रहार ज्यादा तेज नहीं था। संभावना जताई जा रही है कि दहशत में प्रीति की जान चली गई।