Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेहनत को लगे पर, परिधि बनीं टॉपर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 04 May 2019 06:20 AM (IST)

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम गुरुवार दोपहर घोषित हो गया।

    मेहनत को लगे पर, परिधि बनीं टॉपर

    जेएनएन, शाहजहांपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम गुरुवार दोपहर घोषित हो गया। रॉयन इंटरनेशनल स्कूल की परिधि खन्ना ने 97.2 फीसद अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट में पहला स्थान प्राप्त किया है। कैंब्रिज कान्वेंट पुवायां की श्रद्धा अग्रवाल ने 96.4 फीसद के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रॉयन स्कूल के ही अब्दुल अयान 96.2 के साथ तीसरे स्थान पर रहे। तक्षशिला की महिमा श्रीवास्तव समेत चार मेधावियों ने 96 फीसद अंक प्राप्त कर चौथी रैंक प्राप्त की।

    जनपद के 27 सीबीएसई विद्यालयों की सात केंद्रों पर हुई परीक्षा का परिणाम गुरुवार दोपहर घोषित होते ही स्कूलों की रौनक बढ़ गई। शिक्षक भी नेट से परिणाम खोजने में जुट गए। करीब तीन हजार परीक्षार्थियों में 93 फीसद के करीब पास हो गए। रायन स्कूल, तक्षशिला, कैंब्रिज कान्वेंट में मेधावियों को बुलाकर सम्मानित किया गया। रॉयन इंटनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या वर्षा अग्रवाल ने जिला टॉपर परिधि खन्ना को फोन पर बधाई दी। सेकेंड टॉपर अब्दुल अयान, स्कूल की तृतीय टॉपर स्नेहा अग्रवाल का मुंह मीठा कराया। तक्षशिला पब्लिक स्कूल में परीक्षा परिणाम को देख मेधावी खुशी से झूम उठे। प्रबंध निदेशक राजकुमार खंडेलवाल, प्रधानाचार्य उज्ज्वला सिन्हा ने टॉपर महिमा श्रीवास्तव को फोन पर बधाई दी। अंश वर्मा, फैजा कशिश को मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया। इसी तरह कैंब्रिज कान्वेंट में प्रबंध निदेशक विपिन अग्रवाल, निदेशक रचित अग्रवाल ने टॉपर श्रद्धा अग्रवाल, मुस्कान शर्मा समेत मेधावियों के साथ खुशियां बांटी।

    ------------------------

    सीबीएसई इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉपर परीक्षार्थिों पर एक नजर

    ----------------------------------------------------

    नाम स्कूल प्रतिशत

    ---------------------------------------------------

    परिधि खन्ना - रॉयन इंटरनेशनल स्कूल : 97.2

    श्रद्धा अग्रवाल - कैंब्रिज कान्वेंट पुवायां : 96.4 अब्दुल अयान, रॉयन इंटरनेशनल स्कूल - 96.2

    महिमा श्रीवास्तव, तक्षशिला पब्लिक स्कूल - 96

    अदिति सिंह, केंद्रीय विद्यालय नंबर दो - 96

    शिवांगी त्रिवेदी, राना पब्लिक स्कूल, पुवायां - 96

    वैभव श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ : 95.2

    मनु वर्मा, श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ : 95.2

    मुस्कान शर्मा - कैंब्रिज कान्वेंट पुवायां : 95

    अविशि गुप्ता, डॉन एंड डोना कान्वेंट - 95

    अनमोल सिंह, केंद्रीय विद्यालय नंबर प्रथम - 95

    अभिषेक वर्मा, केंद्रीय विद्यालय नंबर दो - 95

    स्नेहलता अग्रवाल, रॉयन इंटरनेशनल स्कूल - 94.8

    प्रज्ञा मिश्रा, केंद्रीय विद्यालय प्रथम - 94.6

    रूपेश कुमार, केंद्रीय विद्यालय प्रथम - 94

    श्रुति सिंह, केंद्रीय विद्यालय प्रथम - 94

    अंश वर्मा, तक्षशिला पब्लिक स्कूल - 94 रंजीत सिंह, कैंब्रिज कान्वेंट पुवायां - 93.8

    फैज कशिश, तक्षशिला पब्लिक स्कूल - 93.3

    अंकुश कुशवाहा, केंद्रीय विद्यालय वन - 93.2

    अनिरुद्ध, तक्षशिला पब्लिक स्कूल - 92.8

    अमिता भारद्वाज, डा. जीएल कनौजिया स्कूल -92.6

    आदित्य प्रताप सिंह, तक्षशिला पब्लिक स्कूल - 92.6

    अर्पिता गुप्ता, डॉन एंड डोना कान्वेंट - 92.5

    कार्तिक अग्रवाल, केंद्रीय विद्यालय दो- 92.4

    हर्षित सक्सेना, सेंटपाल स्कूल - 92.2

    शोभित खुराना, केंद्रीय विद्यालय वन - 92.2

    प्रियांशु शर्मा, डा. जीएल कनौजिया स्कूल - 91.6 ------------------------------------------

    comedy show banner