गुरुकुल में कक्षा छह के छात्र की संदिग्ध मौत: पिता ने कहा- 'बेटे संग हुआ कुछ गलत', नाक और कान से बह रहा खून
शाहजहांपुर के एक गुरुकुल में कक्षा छह के छात्र अनुराग यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अनुराग छिबरामऊ का रहने वाला था और उसने अप्रैल में ही गुरुकुल में दाखिला लिया था। उसके नाक और कान से खून बह रहा था। गुरुकुल प्रबंधन के अनुसार अनुराग रात में अपने साथियों के साथ सोया था और सुबह मृत पाया गया।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। तिलहर के रुद्रपुर स्थित गुरुकुल में पढ़ने वाले कक्षा छह के छात्र अनुराग की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। उसके नाक व कान से खून निकल रहा था। पिता ने जांच की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कन्नौज के छिबरामऊ के गांव रामखेड़ा निवासी बृजेश ने अप्रैल में अपने 13 वर्षीय बेटे अनुराग यादव का कक्षा छह में प्रवेश कराया था। उन्होंने बताया कि सुबह गुरुकुल संचालक प्रणव आर्य की कॉल आई, उन्होंने बताया कि अनुराग की तबीयत खराब है। उसको मेडिकल कॉलेज लेकर जा रहे है। इसलिए जितना जल्दी हो सके यहां आ जाएं। जब उन्होंने बात कराने को कहा तो संचालक ने कॉल काट दी। इसके बाद वह स्वजन के साथ यहां पहुंचे ताे बेटे का शव मोर्चरी में रखा था।
पिता ने कहा, बेटे के साथ हुआ कुछ गलत
बृजेश ने बताया कि बेटे के कान व नाक से खून रिस रहा था। उन्होंने कहा कि बेटे के साथ कुछ गलत हुआ है। वहीं प्रणव आर्य ने बताया कि अनुराग रात में गुरुकुल के नए भवन में अपने साथियों के साथ सो रहा था। किसी समय वह कमरे में रहने वाले साथियों के साथ यज्ञशाला के पास आकर सो गया। सुबह माधव नाम के छात्र की आंख खुली तो उसने अनुराग के कान व नाक से खून निकलते देखा। जिसके बाद वे लोग उसको लेकर मेडिकल कॉलेज आए जहां चिकित्सक ने कुछ देर बाद मृत घोषित कर दिया।
एएसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे ने बताया कि चिकित्सक से बात हुई है। प्रथम दृष्टया छात्र के साथ प्रताड़ना जैसी बात सामने नहीं आई है। सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।