अब आप घर बैठे अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं! घंटों लंबी लाइन से छुटकारा, यूटीएस ऑन एप से ऐसे लें TICKET
रेलवे ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के जरिए यह सुविधा शुरू की है। इस ऐप को एंड्रॉयड आईओएस और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है। भुगतान ऑनलाइन बैंकिंग या आर वॉलेट के माध्यम से किया जा सकता है। इस ऐप के जरिए आप अपनी यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं और क्यूआर कोड स्कैन करके टिकट का भुगतान भी कर सकते हैं।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। अनारक्षित टिकट के लिए अब यात्रियों को घंटों लाइन में लगना नहीं पड़ेगा। रेलवे प्रशासन ने टिकट की सुविधा अब घर बैठे देने का निर्णय लिया है। यूटीएस आन मोबाइल एप पर सुविधा मिलने से लोगों के समय की भी बच होगी।
डिजिटल कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए अनारक्षित टिकट प्राप्त करने को रेलवे प्रशासन ने और आसान कर दिया है। ताकि यात्रियों को स्टेशन पर टिकट के लिए लाइन में न लगना पड़े। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने यूटीएस आन माेबाइल एप से जनरल टिकट बुकिंग सिस्टम में बदलाव किया है।
भुगतान के लिए ऑनलाइन या वैलेट का उपयोग
यात्री पहले स्टेशन से निर्धारित दूरी के अंदर यूटीएस आन मोबाइल एप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक कर सकते थे, लेकिन अब इस जियो फेंसिंग दूरी सीमा को हटा दिया गया है। यूटीएस ऑन मोबाइल एप एंड्रायड, आइओएस और विंडो आपरेटिंग सिस्टम पर मुफ्त डाउनलोड करने की सुविधा दी है। एप पर भुगतान ऑनलाइन बैंकिंग या आर वालेट के माध्यम से किया जा सकता है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता की ओर से इसकी अधिकृत जानकारी भी प्रसारित कर दी गई है ताकि लोगों को इस एप के बारे में जानकारी हो सके।
इस तरह बुक करना होगा टिकट
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से यूटीएस आन एप को डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, पहचान पत्र, नंबर दर्ज करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एक ओटीपी मोबाइल नंबर पर पहुंचेगा।
- ओटीपी लिखकर साइन अप करना होगा।
- पहचान पत्र व पासवर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अएगा।
- इसके बाद यूटीएस लाग इन कर अपनी यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं।
- बुक टिकट के तहत मेनू से नार्मल बुकिंग का चयन करना होगा।
- प्रस्थान और आगमन स्टेशनों के नाम, स्टेशन कोड दर्ज कर अपना अनारक्षित टिकट प्राप्त किया जा सकेगा।
क्यूआर कोड की सुविधा
रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से अनारक्षित व आरक्षित टिकट की राशि के भुगतान की भी सुविधा दी गई है। टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड डिस्प्ले डिवाइस पर यूनीक क्यूआर कोड को स्कैन कर कैशलेस तरीके से टिकट की राशि की सुविधा प्राप्त की जा सकती है। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा में विस्तार करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जनरल टिकट के लिए स्टेशनों पर लंबी−लंबी कतार में लगने से भी लोगों को राहत मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।