हाईस्कूल में भी छाई रहीं बेटियां
शाहजहांपुर : यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की तरह हाईस्कूल की परीक्षा में भी लड़कियों का जलवा बरकरार रहा। जिले की बिटिया हिमांशी परमार न केवल मंडल टॉपर रहीं बल्कि प्रदेश में भी तीसरे स्थान पर काबिज हुई। इसी प्रकार लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत जहां 87.36 है वहीं 73.69 फीसद लड़के पास हो सके। जिले में दूसरा स्थान सुभद्रा देवी महेश चंद्र इंटर कॉलेज, हमजापुर निगोही की छात्रा कीर्ति गंगवार ने पाया। उन्होंने 93.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं 93.50 फीसद अंकों के लटूरी लाल इंटर कॉलेज, जैतीपुर के छात्र सौरभ गुप्ता साथ तीसरे स्थान पर रहे।
हाईस्कूल परीक्षा विद्यार्थी जीवन का पहला बड़ा इम्तिहान माना जाता है।
जिले में 49, 855 परीक्षार्थियों ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। 29,867 बालक और 19,988 बालिकाएं थीं। इनमें 3520 छात्र और 1749 छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी थी। 44, 586 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। परीक्षा में 79.28 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हो सके हैं। रिजल्ट के मामले में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया। 19414 छात्र पास हुए हैं तो 15933 छात्राएं ने सफलता अर्जित की। जिले में पहले दो स्थानों पर भी छात्राओं का ही कब्जा है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में जिले की होनहार छात्रा ने प्रदेश में तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया है। ठा. अभिलाष सिंह इंटर कॉलेज, अल्हागंज की छात्रा हिमांशी परमार ने 97.33 फीसद अंक हासिल कर मंडल में पहला स्थान पाने के साथ प्रदेश में संयुक्त रूप से तीसरी पोजीशन पाई है। जिले का रिजल्ट 79.28 प्रतिशत रहा है। यहां पर 44,586 परीक्षार्थी थे जिनमें 35,347 को सफलता मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।