Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदर्शो के कारण गांधी पूरे विश्व में पूजनीय

    By Edited By:
    Updated: Wed, 02 Oct 2013 09:37 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    शाहजहांपुर : राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के अलावा विद्यालयों में मोहनदास कर्मचंद गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। विद्यालयों में ध्वजारोहण के बाद प्रभातफेरियां निकाली गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि अहिंसा के कारण महात्मा गांधी आज पूरे विश्व में पूजनीय हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांधी भवन स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नीतू सिंह, जिलाधिकारी राजमणि यादव, पुलिस अधीक्षक सैयद वसीम अहमद, नगर पालिका चेयरमैन तनवीर खां, नगर मजिस्ट्रेट सीताराम गुप्ता ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। लाल बहादुर शास्त्री, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। जिलाधिकारी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल व खिरनीबाग स्थित पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। राज्यमंत्री राममूर्ति वर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। जिला जेल में बंदियों को सांसद मिथिलेश कुमार एवं जेल अधीक्षक सोहन लाल गुप्ता ने फल एवं मिष्ठान का वितरण किया। जिलाधिकारी ने कैदियों के अनुशासन को सराहा। सांसद ने गांधी जी के विचारों पर प्रकाश डाला। चौक स्थित गांधी पुस्तकालय में जिलाधिकारी ने झंडा अभिवादन करते हुए राष्ट्रगान का गायन किया। इस मौके पर लल्लन ने ख्याल गायकी पर आधारित सरस्वती वंदना एवं गीत सुनाया। अख्तर शाहजहांपुरी ने नज्म सुनाई। अजय गुप्त, केशव चंद्र मिश्र, राजाराम मिश्र ने विचार व्यक्त किए। अनुज मिश्र ने संचालन किया।

    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में गांधी जयंती पर राजीव सभागार में मध्यस्थता एवं सुलह समझौता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अली जामिन ने कहा कि सभी को अपनी सोच में बदलाव लाते हुए अच्छी सोच का सृजन करना चाहिए। तभी अच्छे परिणाम भी परिलक्षित होंगे। सिविल न्यायाधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेंद्र पाण्डेय ने गांधी के संदेशों पर अमल करते हुए सभी को सुलह समझौता के लिए प्रेरित किया। अपर न्यायाधीश सैयद वाइज मियां, अपर सिविल न्यायाधीश जूनियर डिवीजन अशोक कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजेश्वर सिंह, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ सिंह, सचिव ब्रजेश कुमार वैश्य, उमेश चंद्र सिंह, कमलेश्वर नाथ पाठक, एजाज हसन खां, ब्रजेश चंद्र पाण्डेय, दिनेश कुमार मिश्र, ब्रजेश चंद्र मिश्र, आलेनबी, अरुण प्रकाश सक्सेना, कीर्तिमान सक्सेना, सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी ने विचार व्यक्त किए।

    राष्ट्रीय लोकदल की ओर से लोक निर्माण विभाग के डाग बंगले में जिलाध्यक्ष हरिओम यादव की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में मंडल अध्यक्ष रोहित कुमार मिश्र ने विचार व्यक्त किए। अपना दल के प्रवक्ता एवं कोषाध्यक्ष आरपी सिंह पटेल, श्री फूल सिंह शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में प्रबंधक वीरेंद्र पाल सिंह यादव, रामदत्त पंचायत इंटर कालेज में प्रधानाचार्य भूपेश कुमार श्रीवास्तव, श्री दैवी संपद इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डा. अमीर सिंह ने ध्वजारोहण किया। एसएस एजूकेशनल इंस्टीट्यूट हाईस्कूल चौक में प्रधानाचार्या कृष्णा गुप्ता, आर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या डा. रानी त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। संगीत विभाग की छात्राओं ने वैष्णव जन तो तेणें कहिए का भजन गाया। डा. कनक रानी ने संचालन किया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ददरौल में बीटीसी प्रशिक्षुओं ने प्रभातफेरी निकाली। डायट प्राचार्य डा. महेंद्र देव ने महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला। राजकीय इंटर कालेज में जिला विद्यालय निरीक्षक निरंजनदेव वर्मा ने ध्वजारोहण किया।

    स्काउट गाइड के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली गई। जिसका संचालन दपिंदर कौर व निकहत परवीन ने किया। संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में प्रधानाचार्य शिवशरण मिश्र, न्यू आदर्श पब्लिक स्कूल गदियाना में प्रबंधिका सरिता ने, कांग्रेस सेवा दल की ओर से जिला कांग्रेस कार्यालय पर शहर अध्यक्ष संजीव गुप्त, होली एंजिल्स स्कूल में प्रधानाचार्या सिस्टर एनी, स्वामी शुकदेवानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डा. अवनीश कुमार मिश्र ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि गांधी जी के सत्य, अहिंसा व सामूहिक नेतृत्व की वर्तमान में उपयोगिता है। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर डा. आदेश पाण्डेय डा. आदित्य कुमार सिंह, डा. एमके वर्मा, डा. मीना शर्मा, डा. प्रभात शुक्ल, डा. शैलजा मिश्रा, डा. रत्‍‌ना गुप्ता उपस्थित थीं। संचालन अमित अग्निहोत्री ने किया। श्री सत्यपाल सिंह महाविद्यालय में प्राचार्य डा. रामाधर दीक्षित व निदेशक मोइन सफदर खां ने दोनों विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण किया। संचालन शिखा दीक्षित ने किया। जनता इंटर कालेज में जिन्मानास्टिक प्रतियोगिता में तीन विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य सुनील कुमार पाण्डे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। बीएस पब्लिक स्कूल में प्रबंध समिति के प्रमुख सदस्य शालिनी अग्रवाल मुहल्ला दिलाजाक जलानगर में आईआईआईटी कंप्यूटर सेंटर में संचालक मुजम्मिल खान, सिटी पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या डा. रागिनी सिंह चौहान, ईडेन पब्लिक स्कूल झंडा कलां में पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा ने ध्वजारोहण किया। प्रोफेसर सैयद मोहम्मद नोमान, प्रधानाचार्या नीलम हैरिसन, सांसद मिथिलेश कुमार, सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पाण्डेय, नगर पालिका चेयरमैन तनवीर खां ने शिरकत की। आकांक्षा हाईस्कूल में प्रधानाचार्या स्मिता सक्सेना व प्रबंधिका उर्मिला सक्सेना व आकांक्षा पब्लिक स्कूल रौसर ग्राम चौढ़ेरा में प्रधानाचार्या गीतिका मिश्रा, श्री हरिश्चंद्र हायर सेकेण्डरी स्कूल बाबूजई में प्रशासनिक अधिकारी रागिनी सिंह चौहान, आली ज्ञान दीप इंटर कालेज में, से नवल किशोर भगतराम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष डा. सत्यप्रकाश मिश्र, श्री बाबा विश्वनाथ बाल विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल टाउन हाल में प्रबंधक प्रकाश चंद्र कलवानी, प्रधानाचार्या विजय लक्ष्मी गुप्ता, बाबा विश्वनाथ जीर्णोद्वार समिति के अध्यक्ष राजकुमार खंडेलवाल ने ध्वजारोहण कर गांधी व शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रभा न्यू मांटेसरी स्कूल में प्रधानाचार्य मनोज सक्सेना, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटिया वाजिदपुर में प्रधानाध्यापक रुखशाद खां ने ध्वजारोहण किया।

    जलालाबाद : स्व. प्रेमकिशन खन्ना महाविद्यालय में सद्भावना फुटबाल मैच व दौड़ का आयोजन किया गया। सीनियर व जूनियर की टीमों के बीच फुटबाल मैच ड्रा रहा। दौड़ में श्यामवीर सिंह सीनियर वर्ग में व जूनियर वर्ग में मानवेंद्र ने विजय प्राप्त की। प्राचार्या डा. शशिबाला ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। सेठ सियाराम पुरुषोत्तम कन्या इंटर कालेज, काकोरी शहीद इंटर कालेज, पंडित विश्वनाथ इंटर कालेज, रोजी पब्लिक स्कूल, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल, पीटीवीएन सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती ज्ञान मंदिर में गांधी व शास्त्री जयंती मनाई गई।

    लधौला चेना : गायत्री शिशु मंदिर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लधौला, प्राथमिक विद्यालय घाटबोझ, प्राथमिक विद्यालय चेनारुरिया तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिश्रीपुर बुजुर्ग में गांधी व शास्त्री जयंती मनाई गई। घाटबोझ में प्रधानाध्यापक अरुण भदौरिया, मिश्रीपुर में जुबैर आलम, गायत्री शिशु मंदिर में आचार्य कुनेंद्र पाल सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्रधान के पति धर्मेद्र कुमार एवं अभिभावक मौजूद थे।

    तिलहर: नगरपालिका में पालिकाध्यक्ष इमरान खां ने ध्वजारोहण किया। तहसील में एसडीएम भगवानदीन ने ध्वजारोहण किया, इस दौरान तहसीलदार ओमकारनाथ वर्मा, नायब तहसीलदार विजय त्रिवेदी, पूर्ति लिपिक रामपाल व पवन यादव मौजूद रहे। कोतवाली में सीओ बीडी कठेरिया ने ध्वजारोहण किया तथा कोतवाल परवेज मियां ने सलामी दी। उपनिबन्धक कार्यालय पर सब-रजिस्ट्रार राजीव कुमार भारती, नगर शिक्षा कार्यालय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, ब्लाक मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख अभिनव शर्मा तथा बीडीओ बाबूराम वर्मा, जिला ग्राम्य प्रशिक्षण संस्थान पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी हसनूलाल, सीडीपीओ कार्यालय पर शैलजा सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्साधीक्षक डा. सत्येन्द्र कुमार, मण्डी समिति में सचिव अरुण कुमार सिंह, चीनी मिल में प्रधान प्रबन्धक ज्वाय राय, विद्युत वितरण खण्ड पर एक्सईएन मोतीलाल ने ध्वजारोहण किया।

    नगर के स्टेशन रोड स्थित कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर राजकामत, सेन्ट मेरीज में फादर अमरसी तथा सिस्टर मरसी, आरबीएम इंटर कालेज में प्रबंधक लाल प्रभात चन्द्र तथा प्रधानाचार्य डा. केके शुक्ला, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में प्रबंधक रामऔतार गुप्ता व प्रधानाचार्य ओमकार सिंह, किसान इंटर कालेज में प्रबंधक अरुण यादव चैनू व प्रधानाचार्य सत्यपाल सिंह यादव, सेठ रामचन्द्र सिंह इंटर कालेज खण्डसार में प्रबंधक रूम सिंह यादव व प्रधानाचार्य सतीश यादव, कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल राजनपुर में डायरेक्टर भूपेन्द्र सिंह, अमर बाल विद्या मंदिर में प्रबंधक अरविंद सिंह भदौरिया, प्रधानाचार्य राजाराम गंगवार, द रेनेसां एकेडमी में प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, महर्षि दयानन्द शिक्षा सदन में प्रबंधक संतोष आर्य, उपप्रबंधक लोकेश आर्य तथा प्रधानाचार्य संगीता आर्या, श्री जेडी सिंह इंटर कालेज में प्रबंधक केपी सिंह यादव प्रधानाचार्य अनुज मिश्र, मां शारदे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रबंधक सोमपाल मौर्य ने ध्वजारोहण कर बच्चों को गांधी जी के जीवन वृतान्त के बारे में बताया।

    खुदागंज: नगर पंचायत खुदागंज कार्यालय पर हुये कार्यक्रम में चेयरमैन सुधा सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया। इस दौरान बीडीओ रामकिशोर राणा सहित समस्त ब्लाक कर्मी उपस्थित रहे। वहीं नगर के महादेव इंटर कालेज, जैन इंटर कालेज, शारदा बाल विद्यालय, हरीराम इंटर कालेज सहित सभी प्रमुख शिक्षण संस्थानों में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर