Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahjahanpur News: बेटी का घर बसाने की उम्मीद में ढोंगी ने जाल में फंसाया, पूजन के नाम पर ठगे रुपये

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 02:58 PM (IST)

    शाहजहांपुर में मितान पाल नामक एक व्यक्ति अपनी बेटी का घर बसाने की उम्मीद में एक ढोंगी के जाल में फंस गया। उसने पूजन के नाम पर 70 हजार रुपये दिए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बल्कि उसके दामाद की दूसरी शादी की तैयारी शुरू हो गई। जब मितान ने अपने पैसे वापस मांगे तो ढोंगी ने इनकार कर दिया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। बेटी का टूटा घर फिर से बसने की उम्मीद में सिंधौली के मितान पाल ढोंगी के जाल में फंस गए। उसकी बातों में आकर पूजन के लिए 70 हजार रुपये दे दिए। लाभ होना तो दूर, दामाद की दूसरी शादी की तैयारियां शुरू हो गईं। 15 दिन पूर्व जब रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने इनकार कर दिया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंधौली के करनापुर गांव निवासी मितान पाल खेती करते हैं। उनकी बेटी सुमन की शादी 2021 में लखीमपुर खीरी के जंगबहादुर गंज के गांव कुटरा निवासी ऋषिपाल से हुई थी। शादी के बाद ससुराल वालों ने दहेज को लेकर प्रताड़ित करना शुरू किया।

    दोबारा ससुराल भेजने के नाम पर ढोंगी ने ठगे 70 हजार

    मितान ने कई बार पंचायत कराईं, लेकिन कोई हल नहीं निकला। 2023 में ससुराल वालों ने सुमन को घर से निकाल दिया। जिसके वह मायके आकर रहने लगीं। परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन वहां पर अभी निस्तारण नहीं हो पाया है। छह माह पूर्व सुमन के भाई शिवम बीमार हो गए। काफी उपचार कराया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। जिसके बाद से परिवार तनाव में था।

    तीन महीने पहले प्रमोद से की बात

    तीन माह पूर्व मितान की भेंट गांव में ही घूम रहे भगवा वस्त्र पहने प्रमाेद से हुई। बातों−बातों में उसे पूरी परेशानी बता दी। जिस पर प्रमोद ने कहा कि शिवम पर सुमन के ससुराल वालों ने मारण क्रिया करा दी है। वह पूजा और तंत्र विद्या के जरिए इसकी काट कर देगा। ससुराल वालों का मन बदल जाएगा और वे सुमन को अपवने साथ रखने के लिए राजी हो जाएंगे।

    मुलाकात के बाद झांसे में लिया

    पहले तो उन्होंने इनकार किया, लेकिन आरोपित ने दो तीन मुलाकात के बाद झांसे में ले लिया। उसकी बातों में आकर उन्होंने दो बार में पूजा पाठ के लिए 70 हजार रुपये दे दिए। प्रमोद ने 15 अगस्त तक परिणाम आने की कही थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस बीच बेटे की तबीयत और ज्यादा खराब हो गई। ऋषिपाल के दूसरी जगह रिश्ता तय होने की जानकारी भी मिली। उन्होंने प्रमोद से संपर्क किया तो पहले बहाने बनाता रहा अब रुपये वापस नहीं कर रहा। प्रभारी निरीक्षक रवींद्र सिह ने बताया कि जांच की जा रही है।