जनसेवा एक्सप्रेस के धुरा बाक्स में आग, अफरा-तफरी
जनसेवा एक्सप्रेस में फिर हॉट एक्सेल हो गया।
शाहजहांपुर : जनसेवा एक्सप्रेस में फिर हॉट एक्सेल हो गया। एक कोच का धुरा गर्म हो जाने से धुआं निकलने लगा। कोच के अंदर धुआं पहुंचने पर यात्री घबरा गए। उन्होंने चेन पु¨लग कर ट्रेन रोक दी। कुछ यात्री नीचे उतरे और उन्होंने मिट्टी डालकर आग बुझा दी। रेलवे कंट्रोल के निर्देश पर रोजा में कोच को ट्रेन से अलग किया गया। इस दौरान ट्रेन का ठहराव रहा। दो बाद ट्रेन अमृतसर के लिए रवाना हो सकी। सहरसा से अमृतसर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस रविवार तड़के करीब चार बजे सीतापुर ब्रांच लाइन से रोजा के लिए आ रही थी। बरतारा रेलवे स्टेशन से पहले ट्रेन के कोच संख्या टीसी 07424 के धुरा बाक्स में आग लगने से धुंआ निकलने लगा। कोच के अंदर धुआं पहुंचने पर यात्री सहम गए। उन्होंने चेन पु¨लग कर रोक दिया। घबराए यात्रियों ने मिट्टी डालकर आग को बुझाया। इस दौरान कोच में अफरा-तफरी की स्थिति रही। सहायक लोको पायलट पवन कुमार ने हॉट एक्सेल की सूचना लोको पायलट एमके ¨सह को जानकारी दी। ¨सह ने कंट्रोल रूम व स्टेशन मास्टर को अवगत कराया। कंट्रोल के आदेश पर ट्रेन को 30 किमी के काशन के साथ रोजा स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर लाया गया। स्टेशन अधीक्षक जेपी ¨सह, रेलपथ निरीक्षक एके सक्सेना, टीआइ एसएन यादव, आरपीएफ चौकी प्रभारी राम औतार मीना, सिपाही रोशन लाल आदि मौके पर पहुंच गए और निरीक्षण किया। इसके बाद कोच को काटकर ट्रेन से अलग कर दिया गया। द बर्निंग ट्रेन की आ गई याद
गहरी नींद में सोए यात्रियों को जैसे ही धुआं लगा उनमें अफरा तफरी मच गई। तमाम यात्री द बर्निंग ट्रेन फिल्म को याद कर दहशत में आ गए। यदि समय रहते यात्री चेन पु¨लग का निर्णय लेकर ट्रेन रोकने तो बड़ा हादसा हो सकता था।
कई हो चुकी हॉट एक्सेल की घटनाएं
गत माह कहेलिया रेलवे स्टेशन के निकट मालगाड़ी में हॉट एक्सेल हो गया था। बैगन को काटकर अलग किया गया। इस दौरान परिचालन प्रभावित रहा। लखनऊ से आ रही मालगाड़ी के एक कोच में हाट एक्सेल होने पर उसे भी मिट्टी व पानी डालकर आग को बुझाया गया। मुरादाबाद से लखनऊ जा रही मालगाड़ी में कहेलिया और रामप्रसाद बिस्मिल स्टेशन के बीच हॉट एक्सेल होने पर भी रेल प्रशासन परेशान हो उठा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।