Shahjahanpur News: हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट, विहिप की प्राथमिकी पर महिला व्यापारी को जेल
शाहजहांपुर में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट के बाद विहिप मंत्री ने प्राथमिकी दर्ज कराई। एक महिला व्यापारी सहित तीन नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इंटरनेट मीडिया पर देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था जिससे लोगों में आक्रोश था।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट के बाद हुए शुक्रवार रात हुए बवाल को अधिकारी किसी तरह शांत कर ही पाए थे कि एक बार फिर से माहौल बिगाड़ने का प्रयास हुआ। सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं व लेकर आपत्तिजनक पोस्टें शुरू हो गईं। अभद्र भाषा प्रयोग किए जाने से लाेगों में गुस्सा भड़क गया।
विहिप के विभाग मंत्री अश्नील सिंह ने महिला व्यापारी सहित तीन नामजद व कुछ अज्ञात के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। महिला व्यापारी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। शेष की तलाश की जा रही है।
विहिप के विभाग मंत्री ने दर्ज कराई प्राथमिकी
शुक्रवार रात बहादुरगंज क्षेत्र निवासी केके दीक्षित नाम के युवक ने आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट कर दी थी। पुलिस ने उस पर कार्रवाई कर दी, लेकिन पोस्ट के स्क्रीन शाट को साझा करते हुए मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने हिंदू देवी देवताओं को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए इंटरनेट मीडिया पर पोस्टें करना शुरू कर दीं। जिससे लोगों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने आरोपितों पर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी।
दो अन्य नामजद व कुछ अज्ञात भी शामिल, सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का किया था प्रयोग
विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री अश्नील सिंह ने तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि केके दीक्षित की ओर से की गई पाेस्ट के लिए पुलिस ने उस पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई कर दी, लेकिन इसके बाद भी व्यापारी लुबिना जिआ, मो. जमान खान, अर्श कुरैशी व अन्य लोगों ने हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध आपत्तिजनक भाषा प्रयोग करते हुए इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कीं। अर्श कुरैशी ने बजरंग दल के लिए भी अभद्र भाषा लिखते हुए पोस्ट कीं।
पुलिस ने लिखी प्राथमिकी
इस सबसे हिंदू समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुईं हैं। उनकी तहरीर पर पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, अफवाह फैलाने सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी लिखी है। केके दीक्षित पर भी इन्हीं धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। लुबिना जिआ को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया। जबकि मो. जमान खान, अर्श कुरैशी व अन्य की तलाश की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।