Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-कॉमर्स पर बिक्री! चार लाख रैपर मिले... शाहजहांपुर में बिना लाइसेंस उर्वरक बनाने में दंपती समेत तीन पर केस

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 02:21 PM (IST)

    जिला कृषि अधिकारी ने बिना लाइसेंस उर्वरक बनाने और ई-कॉमर्स पर बेचने के आरोप में एक गोदाम को सील कर दिया। छापेमारी में उर्वरक और पेस्टिसाइड बनते मिले जिनकी रिपैकिंग हो रही थी लेकिन कोई लाइसेंस नहीं था। आठ उर्वरकों के नमूने लिए गए और संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। मौके से पैकिंग का सामान और रैपर बरामद हुए।

    Hero Image
    बिना लाइसेंस उर्वरक बनाने में दंपती समेत तीन पर प्राथमिकी

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। बिना लाइसेंस उर्वरक बनाने व उसकी ई कामर्स साइट पर बिक्री करके के आरोप में जिला कृषि अधिकारी ने गोदाम को सील कर दिया। उन्होंने आठ उर्वरकों के नमूने लिए। दंपती सहित तीन लाेगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर शर्मा ने बताया कि आरसी मिशन क्षेत्र के बाडीगांव मार्ग स्थित ग्रीन बास्केट फैक्ट्री में उन्होंने छापा मारा तो वहां पर पेस्टीसाइड और उर्वरक बनते मिले। उनकी रिपैकिंग की जा रही थी, लेेकिन उर्वरक बनाने या उसकी पैकिंग का कोई लाइसेंस नहीं मिला।

    जिला कृषि अधिकारी ने दी तहरीर, आठ नमूने लेकर गोदाम किया सील

    उर्वरक के आठ व पेस्टीसाइड का एक नमूना लेकर जांच के लिए भेजा है। फैक्ट्री की चाभी वरिष्ठ उप निरीक्षक कैलाश चंद्र को सुपुर्द कर दी। इसकी संचालक लोदीपुर की सिटी पार्क कालोनी निवासी ऋचा दीक्षित, उसके पति नागेंद्र कुमार कश्यप व लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित चक भिटारा स्थित मैसर्स आरके इंडस्ट्रीज के फर्म स्वामी के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई है।

    कृषि अधिकारी ने बताया कि मौके से तीन में ढाई हजार पैकिंग का सामान, चार लाख 86 हजार से अधिक रैपर बरामद किए है।