शारंगम में सर्वश्रेष्ठ नाटक रहा एक गुमनाम पन्ना
अखिल भारतीय शाहजहांपुर रंग महोत्सव (शारंगम) का समापन हो गया। रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए।
जेएनएन, शाहजहांपुर : अखिल भारतीय शाहजहांपुर रंग महोत्सव (शारंगम) का समापन हो गया। रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। जम्मू की विराज कला केंद्र के एक गुमनाम पन्ना को सर्वश्रेष्ठ नाटक का पुरस्कार मिला। देर शाम गांधी भवन प्रेक्षागृह में हुए समारोह में राजपाल यादव ने विराज कला केंद्र की टीम को चमचमाती ट्रॉफी और 21 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया। समूह नृत्य की श्रेणी में श्रीमंच कोलकाता का कथक रहा टीम को 15 हजार नकद व ट्राफी का पुरस्कार मिला। जबकि भरतनाट्यम में विजेता रही नृत्यधाम लखनऊ की टीम को दस हजार रुपये व बरेली के बिदास ग्रुप ने लोकनृत्य में पहला पुरस्कार हासिल करने पर दस हजार रुपये नकद व ट्राफी मिली। रंगकर्मी स्व. चंद्रमोहन महेंद्र सम्मान सहारनपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी संदीप शर्मा को दिया गया। निर्णायकों व प्रतिभागी टीमों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर धमाल मचा दिया।
नाटक के परिणाम
महोत्सव के मीडिया प्रभारी विपिन मौर्य ने बताया कि प्रणव थियेटर सोलन हिमाचल प्रदेश के नाटक मैट्रिक को दूसरा, श्रीमंच कोलकाता की प्रस्तुति टंकी साफ को तीसरा पुरस्कार मिला। जबकि जमशेदपुर, दिल्ली, सहारनपुर, रायपुर, पटना, भोपाल की टीमों को सांत्वना पुरस्कार मिला। ड्रामाटर्जी अलवर के नाटक मैं भी मां बन गया को हास्य नाटक में पहला स्थान मिला। जबकि नक्श फाउन्डेशन के टैक्स फ्री एंटरटेनमेंट को दूसरा व कर्मा आर्ट दिल्ली के पॉकेटमार को तीसरा स्थान मिला। अभिनव एंड एक्ट आरा बिहार को रंगयात्रा में पहला, बिदास डांस ग्रुप बरेली को दूसरा व अग्रगामी नाट्य समिति रायपुर को तीसरा स्थान मिला।
अशफाक की भूमिका में बलविदर बने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
एक पन्ना गुमनाम में अशफाक उल्ला खां की भूमिका निभाने वाले बलविदर सिंह को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता प्रथम व खामोश अदालत जारी है नाटक में सुख्दाये की भूमिका के लिए मोहम्मद निजाम को दूसरा स्थान मिला। मैट्रिक नाटक के निर्देशक संजीव अरोड़ा को निर्देशन में पहला, एक और मोहरा के निर्देशक राजन कुमार सिंह को दूसरा स्थान मिला। सर्वश्रेष्ठ लेखक का पहला पुरस्कार एक पन्ना गुमनाम के रजनीश कुमार गुप्ता को और दूसरा हमारी मातृभाषा हिन्दी के लिए विरल आर्य को मिला। दूसरा आदमी दूसरी औरत में शोभा की भूमिका के लिए गीता सिंह को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री प्रथम व खामोश अदालत जारी है में लीना की भूमिका के लिए छवि दास को दूसरा स्थान मिला। सह अभिनेता का प्रथम पुरस्कार एक और मोहरा में रोहित की भूमिका निभाने वाले उग्रेश ठाकुर को और दूसरा महामाई में संजीव की भूमिका निभाने वाले नीलेश पटेल को मिला।
इन श्रेणियों में भी मिले पुरस्कार
नागमंडल की झुमकी रागिनी कश्यप को सर्वश्रेष्ठ सहअभिनेत्री पहला, नूपुर चक्रवर्ती एक और मोहरा में निशा की भूमिका के लिए दूसरा पुरस्कार मिला। सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेता का पहला पुरस्कार यहूदी की लड़की में अजरा की भूमिका के लिए प्रदीप नेमा ने जबकि एक पन्ना गुमनाम में अशफाक की भूमिका के लिए मन्नत को दूसरा स्थान मिला। राधा की नौटंकी की रुक्मणी रितिका काम्बोज सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेत्री का पहला व महामाई की राजकुमारी आकांक्षा को दूसरा स्थान मिला। मैं भी मां बन गया नाटक के गौरव राम को सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का पहला व इसी नाटक के राजू और मैट्रिक नाटक के नाविद हुसैन को संयुक्त रूप से दूसरा पुरस्कार मिला। सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेत्री मैं भी मां बन गया नाटक की चाची निशा व शुभम दुबे को नागमंडल में अंधी मां का किरदार निभाने पर मिला। कोथाय पावो तारे के देवी प्रसाद दत्ता को सर्वश्रेष्ठ खलनायक का पहला व सोनमणी के सुखंद दास कोण को दूसरा स्थान मिला। सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पहला पुरस्कार साध्वी गोस्वामी व दूसरा मैट्रिक नाटक की नम्रता को मिला। सर्वश्रेष्ठ प्रकाश व्यवस्था का पुरस्कार नाटक कथा एक कंस की, सर्वश्रेष्ठ संगीत यहूदी की लडकी व सर्वश्रेष्ठ रूप और वस्त्र सज्जा का ़िखताब नागमंडल को मिला।
नृत्य में भी किया पुरस्कृत
एकल नृत्य में नादब्रह्म जबलपुर की काशिका नैयर दूसरे, नृत्यधाम लखनऊ की विदुषी सिंह तीसरे, जाजाबर बर्दवान पश्चिम बंगाल की अंकिता दत्ता कथक एकल सीनियर में पहले, नादब्रह्म जबलपुर की मुस्कान गुप्ता दूसरे स्थान पर रहीं। भरतनाट्यम एकल सब जूनियर में नृत्यधाम लखनऊ की मिशिका श्रीवास्तव पहले, एकल जूनियर में रुद्रकला अकेडमी लखनऊ की तनिष्का पांडेय पहले, आयुषी शुक्ला दूसरे व नृत्यधाम लखनऊ की अंशिका तीसरे स्थान पर रहीं। नृत्यधाम लखनऊ की ही प्रज्ञा रंजन भरतनाट्यम एकल सीनियर में पहले, लोकनृत्य एकल सब जूनियर में मानसी अभिनय गुरुकुल सहारनपुर की रीति छाबरा पहले, बिदास बरेली की आरोही दूसरे व इसी की ओजस तीसरे स्थान पर रहीं। लोकनृत्य एकल जूनियर में नादब्रह्म जबलपुर की शाम्भवी सोनी पहले, काशिका नैयर दूसरे, लोकनृत्य एकल सीनियर में बिदास बरेली की शिवांगी पहले, अभिनव एंड एक्ट आरा बिहार की अदिति राज दूसर मानसी अभिनय गुरुकुल की रितिका तीसरे स्थान पर रहीं। अर्धशास्त्रीय एकल सबजूनियर में नृत्यधाम लखनऊ की तान्या श्रीवास्तव पहले, एकल जूनियर में शाम्भवी सोनी पहले, काशिका नैयर दूसरे व नृत्यकेन्द्र सीतापुर की वंशिका सिंह चौहान तीसरे स्थान पर रहीं। अर्धशास्त्रीय एकल सीनियर में मुस्कान गुप्ता पहले, नूपुर चक्रवर्ती दूसरे, फ्यू•ान युगल सीनियर में संकल्प सेवा संस्था लखनऊ के अनुज और आकृति, कथक युगल सीनियर में नृत्य मुद्रा कथक कला केंद्र जबलपुर के अखिलेश और मुस्कान पहले नंबर पर रहे। भरतनाट्यम युगल जूनियर में नृत्यधाम लखनऊ की दक्षिता और विदुषी पहले स्थान पर रहीं। अर्धशास्त्रीय युगल सब जूनियर नित्यधाम लखनऊ की यशी और आरोही पहले, यहां की आरना और भूमि दूसरे स्थान पर रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।