Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahjahanpur News : तेज हवा के साथ बूंदाबांदी, तिलहर-कांट में किसानों के चेहरे खिले

    तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी ने तिलहर और कांट क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। शुक्रवार सुबह हुई बारिश से धान गन्ना समेत खरीफ की फसलों को फायदा पहुंचा है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई है। शुक्रवार को बादल गहरा गए। न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 27.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

    By Narendra Yadav Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 23 Aug 2024 10:07 PM (IST)
    Hero Image
    तेज हवा के साथ बूंदाबांदी, तिलहर-कांट में किसानों के चेहरे खिले

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से वर्षा के अनुकूल परिस्थितियां बन गई है।शुक्रवार सुबह शहर में बूंदाबांदी हुई। तिलहर, कांट कुछ पल के लिए तेज वर्षा हुई, जिससे फसलों को फायदा पहुंचा है विज्ञानियों ने दो दिन तक रुक रुककर वर्षा की संभावना जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को बादल गहरा गए। न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 27.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। कांट, तिलहर में तेज वर्षा से सड़कों पर जलभराव हो गया। शहर में धूप के बीच बूंदाबांदी शुरु हुई। हालांकि आधा घंटा बाद ही धूप निकल आयी। तिलहर, कांट में हल्की वर्षा होने से धान, गन्ना समेत खरीफ की फसलों को फायदा पहुंचा है। गन्ना शोध परिषद के मौसम विज्ञानी डा. मनमोहन सिंह ने बादल छाए जाने के साथ ही अगले दो दिन तक हल्की बूंदाबादी की संभावना जताई है।