Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेसिक स्कूलो में शिक्षकों के लिए अनिवार्य किया ड्रेस कोड

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2022 11:22 PM (IST)

    बेसिक स्कूलो में शिक्षकों के लिए अनिवार्य किया ड्रेस कोड

    Hero Image
    बेसिक स्कूलो में शिक्षकों के लिए अनिवार्य किया ड्रेस कोड

    बेसिक स्कूलो में शिक्षकों के लिए अनिवार्य किया ड्रेस कोड

    जेएनएन, शाहजहांपुर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बेसिक स्कूलों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने खंड शिक्षाधिकारी समेत शिक्षकों को जारी पत्र में शिक्षकों को पैंट शर्ट व शिक्षिकाओं के लिए साड़ी, सलवार कुर्ता व लैगिंग पहनने के निर्देश दिए है। आदेश को कड़ाई से लागू किए जाने की अपेक्षा की गई है। इससे जाहिर है जो शिक्षक जींस टी शर्ट पहनकर विद्यालय आएंगे उन्हें कार्रवाई का सामाना करना पड़ेगा। हालांकि शासन की ओर से शिक्षकों के लिए ड्रेस कोर्ड की कोई व्यवस्था नहीं है। कई विद्यालयो में पुराने जमाने के शिक्षक धोती कुर्ता, कुर्ता पाजामा पहनकर आते है। सरस्वती शिशु मंदिर समेत विद्यालयों में धोती कुर्ता व कुर्ता पाजामा की परंपरा है। मदरसा में भी शिक्षक कुर्ता पाजामा पहनते है। लेकिन बीएसए सुरेंद्र सिंह रावत ने एकरूपता लाने के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य किया है। बीएसए के आदेश की अधिकांश शिक्षक सराहना भी कर रहे है। हालांकि कुछ ने सुधार भी जरूरी बताया है। इसलिए अनिवार्य किया ड्रेस कोड इन दिनों विद्यालयों में निरीक्षण अभियान चल रहा है। बीएसए ने भी कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। कुछ विद्यालयों में शिक्षक जींस टी शर्ट में मिले। कुछ शिक्षिकाएं भी आधुनिक परिधान पहने मिली। बीएसए ने इस तरह के परिधानों को शिक्षक की मर्यादा के विपरीत माना। इसलिए उन्हेांने ड्रेस कोड का आदेश जारी कर दिया है। निरीक्षण के दौरान कुछ शिक्षक शिक्षिकाओं को वेशभूषा उचित नहीं लगी। शिक्षक का समाज में विशेष सम्मान है। इसलिए पुरुष व महिला शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड अपनाने की अपेक्षा की गई है। शासन से इस आशय का कोई आदेश नहीं आया है। बेहतर व्यवस्था के लिए लागू किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें