रात भर अस्पताल गेट पर कुत्ते नोचते रहे महिला का शव Shahjahanpur News
मेडिकल कालेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल प्रशासन में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई..।
शाहजहांपुर, जेएनएन : मेडिकल कालेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल प्रशासन में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई..। अस्पताल के गेट पर रात भर कुत्ते महिला का शव नोचते रहे, पर अस्पताल प्रशासन व पुलिस बेखबर बने रहे। भोर में किसी ने देखा तो क्षत-विक्षत शव का वीडियो बना लिया। पहले तो मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन दोपहर में जब वीडियो वायरल हुआ तो खलबली मच गई। अब अधिकारी दोषियों के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
अस्पताल गेट के पास रात में कोई 55 वर्षीय महिला का शव डाल गया। वहां घूमने वाले कुत्तों ने उसका चेहरे से लेकर सीने के नीचे तक का हिस्सा खा लिया। करीब चार बजे गेट से गुजरे मरीजों के तीमारदारों की नजर पड़ी तो उनमें से किसी ने क्षत-विक्षत शव का वीडियो बना लिया। अस्पताल के चौकी इंचार्ज घनश्याम शर्मा को भनक लगी तो वहां पहुंचे और शव कब्जे में लिया।
मामल को दबाने में जुटी पुलिस
पहले तो पुलिस कर्मियों ने बताया कि शव कांशीराम कॉलोनी जाने वाली रोड पर नहर के किनारे मिला है। चौकी इंचार्ज घनश्याम शर्मा ने बताया कि महिला मानसिक मंदित थी और अक्सर क्षेत्र में घूमती देखी जाती थी, पर दोपहर में वीडियो वायरल होने पर बात से पलट गये।
अस्पताल के गेट के बाहर का मामला है। किसी ने हेल्प डेस्क को शव पड़ा होने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शव मॉर्चरी में रखवाया। - डॉ. पूजा त्रिपाठी, पीआरओ मेडिकल कालेज
महिला के शव को कुत्तों ने खाया है। यह गंभीर मामला है। सीएमएस व प्राचार्य से इस बारे में बात हुई है। उनके आने पर जांच कराकर कार्रवाई करेंगे। - डॉ. आरपी रावत, सीएमओ
यह गंभीर मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराकर जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। - डॉ. एस चिनप्पा, एसपी
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।