Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुठभेड़ में घायल गैंगस्टर ने SP से हाथ जोड़कर मांगी माफी, तस्कर ने पुलिस टीम पर की थी फायरिंग

    Updated: Sat, 27 Sep 2025 02:49 PM (IST)

    शाहजहांपुर में गोवंश तस्करी के आरोपी फुरकान कुरैशी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। भागने की कोशिश में उसने पुलिस पर फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। पूछताछ में उसने गोवंश मांस को बीसलपुर और पीलीभीत में बेचने की बात कबूली। एसपी ने उसे अपराध छोड़ने की सलाह दी। उस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    मुठभेड़ में घायल गैंगस्टर ने हाथ जोड़कर एसपी से मांगी माफी। जागरण

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर । गोवंशीय पशुओं के मांस की तस्करी के आरोपित गैंगस्टर की गुरुवार रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। उसने भागने की कोशिश में टीम पर फायरिंग की, तो जवाबी कार्रवाई में एक गोली उसके पैर में भी लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी राजेश द्विवेदी उससे मेडिकल कालेज में पूछताछ करने पहुंचे तो हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगने लगा, जिस पर उन्होंने कहा कि अपराध का रास्ता छोउ़ दो।

    पीलीभीत के बीसलपुर के ग्यासपुर निवासी फुरकान कुरैशी निगोही में खनन्का सीमा पर स्थित दूध फैक्ट्री के पास अपने साथियों का इंतजार कर रहा था। जानकारी मिलने पर वहां पर पुलिस टीम पहुंच गई और उसे गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी की, लेकिन फुरकान ने फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से भी गोली चली, जो फुरकान के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। उसके पास से तमंचा, कारतूस आदि बरामद हुए।

    पीलीभीत में बेचता था मांस

    फुरकान ने बताया कि वह गोवंशयी पशु के मांस को बीसलपुर व पीलीभीत में ले जाकर बेचता है, जिसमें उसको अच्छा फायदा होता है। कुछ दिन पहले गोकुशी के मुकदमे में जेल गया था। जमानत पर बाहर आने पर व अपने साथी तालगांव निवासी रिजवान, धुल्लिया गांव निवासी नईम, अनस व अफजाल के बुलाने पर यहां आया था।

    उन लोगों ने कहा था कि गोवंशीय पशु की हत्या करेंगे। जिसका मांस ले जाकर बेच देना। वह उन लोगों का इंतजार ही कर रहा था तभी पुलिस टीम आ गई। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित पर पहले से पशु क्रूरता, आर्म्स एक्ट व गैंग्स्टर के तहत प्राथमिकी दर्ज हैं। एसपी राजेश द्विवेदी भी मेडिकल कालेज पहुंचे।

    उन्हें देखते ही फुरकान हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा, जिस पर एसपी ने उससे कहा कि अपराध का रास्ता छोड़ दो। कुछ और काम करो। उन्होंने आरोपित के स्वस्थ होने पर उसको जेल भेजने के निर्देश दिए।