बिजली के खंभे से करंट लगने से गाय की मौत, उपकेंद्र के सामने शव रखकर गोरक्षकों ने किया प्रदर्शन
शाहजहांपुर में बिजली के खंभे से करंट लगने से एक गाय की मौत हो गई जिसके बाद गोरक्षक संघ ने प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने दो दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। बारिश के कारण खंभे में करंट उतरा था। कार्यकर्ताओं ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। एसडीओ ने बताया कि जल्द ही खंभों की मरम्मत की जाएगी।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। बिजली के खंभे में करंट उतरने से गाय की मृत्यु हो गई। गोरक्षक संघ के कार्यकर्ताओं ने शव बिजली उपकेंद्र के सामने रखकर विरोध जताया। प्रशिक्षु सीओ व बिजली विभाग के एसडीओ ने दो दिन में बिजली संबंधित समस्याओं का समाधान कराने का भरोसा देकर सभी को शांत कराया।
दो दिनों से लगातार हो रही वर्षा की वजह से मुगलान मुहल्ला स्थित बिजली के खंभे में करंट उतर आया। एक गाय खंभे के पास पहुंच गई।खंभा छूते हुए ही उसके करंट लग गया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत शर्मा को जब इसकी जानकारी हुई तो वह कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए।
गाय का शव बैकलोडर से उठाकर बिजली उपकेंद्र के गेट के सामने रख दिया। इसके बाद खुद भी धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा इससे पहले भी कई गायों की मृत्यु करंट लगने से हो चुकीं है।पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं का काफी देर तक समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने।
कुछ देर बाद प्रशिक्षु सीओ आकृति पटेल भी वहां पहुंच गईं। कार्यकर्ताओं की बात सुनने के बाद उन्होंने एसडीओ धर्मेंद्र सिंह को मौके पर बुलाया। दोनों अधिकारियों ने दो दिन में बिजली संबंधित सभी समस्याओं का निस्तारण कराने का भरोसा दिया ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो।
इस मौके पर नगराध्यक्ष कृष्णा गंगवार, राजीव गंगवार, अभिजीत सिंह, आरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। एसडीओ ने बताया कि जिन खंभों में करंट आ रहा है या फिर तार ढीले हैं तो उन्हें जल्द ठीक कराया जाएगा। इसके लिए कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है।यदि खंभे खराब हैं तो उन्हें बदलवाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।