Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Conversion Racket: हरजीत से हुई दोस्ती और हिंदू धर्म छोड़ ईसाई बन गई सुनीता, प्रार्थना सभा में मतांतरण का 'खेल'

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 02:23 PM (IST)

    शाहजहांपुर में धर्मांतरण का मामला सामने आया। रेती मोहल्ले में हरजीत नामक व्यक्ति प्रार्थना सभाओं के माध्यम से धर्म परिवर्तन करा रहा है। सुनीता सिंह नामक महिला ने उससे शादी करने के लिए हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाया और सुनीता मसीह बन गई। वह भी धर्म प्रचार में जुट गई। पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनमें आरोपियों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई थी।

    Hero Image
    हरजीत से हुई दोस्ती, हिंदू धर्म छोड़ ईसाई बन गई सुनीता

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। मतांतरण करके लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का खेल लंबे समय से चल रह है। शहर से लेकर गांव तक प्रार्थना सभाओं के नाम पर हो रहे इस खेल को रोकना तो दूर प्रशासन व पुलिस को भनक तक नहीं लग पा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद कोई प्रकरण सामने आता भी है तो शांति भंग में कार्रवाई करके आरोपितों को छोड़ दिया जाता है। जिसका लाभ इससे जुड़े लोग उठा रहे हैं।

    शादी के लिए किया धर्म परिवर्तन, कर रही थी प्रचार

    रेती मोहल्ले में पकड़ा गया हरजीत उर्फ हनुक कई वर्षाें से प्रार्थना सभाओं का अयोजन व ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार कर रहा है। वह क्षेत्र की ही सुनीता सिंह के संपर्क में आया तो उसे भी अपनी बातों के जाल में फंसा लिया।

    प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सुनीता ने हरजीत से शादी करने के लिए हिंदू धर्म छोड़ दिया और ईसाई बन गई। उसने अपना नाम सुनीता मसीह रख लिया। इसके बाद वह भी ईसाई धर्म के प्रचार प्रसार में लग गई।

    लगातार सामने आ रहे मामले, हर बार शांतिभंग में कार्रवाई

    लाेगों ने बताया कि रविवार को मकान पर अक्सर प्रार्थना सभा का आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है। इनमें बीमार, बुजुर्ग व महिलाएं अधिक होती हैं। अधिकांश लोग बीमार होते हैं जो स्वस्थ होने की उम्मीद में यहां आते हैं।

    जुलाई माह में इसी क्षेत्र के विवेक वर्मा व उसकी पत्नी एंजल को प्रार्थना सभा करके लोगों काे मतांतरण के लिए प्रेरित करने के आरोप में पकड़ा गया था। विवेक ने भी 2021 में एंजल से प्रेम विवाह किया था। इसके लिए उसने हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म को अपना लिया था। वह अपनी पत्नी के साथ ईसाई धर्म का प्रचार करता था।