Shahjahanpur News: अश्लील वीडियो बनाकर कराया मतांतरण, मां-बेटे समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत
महिला ने कहा कि सदर थाना क्षेत्र के लाला तेली बजिरया मुहल्ला निवासी रिश्तेदार का घर में आना-जाना था। उसके साथ उसका दोस्त सदर थाना क्षेत्र के बाडूजई मुहल्ला निवासी कफील अहमद भी घर आता था। आरोप है कि कफील ने उसकी बेटी के अश्लील वीडियो बना लिए थे।

शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। शहर के चाैक कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने सदर थाने में मां-बेटे समेत चार के खिलाफ मतांतरण कराने, मारपीट करने समेत कई धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई है। पुलिस ने मुख्य आरोपित को हिरासत में ले लिया। इस मामले में पहले भी पुलिस कार्रवाई कर चुकी है।
महिला ने कहा कि सदर थाना क्षेत्र के लाला तेली बजिरया मुहल्ला निवासी रिश्तेदार का घर में आना-जाना था। उसके साथ उसका दोस्त सदर थाना क्षेत्र के बाडूजई मुहल्ला निवासी कफील अहमद भी घर आता था। आरोप है कि कफील ने उसकी बेटी के अश्लील वीडियो बना लिए थे। इसके बाद उसकी बेटी को जबरन भगा ले गया। परिवार के साथ मिलकर उसका मतांतरण कराते हुए निकाह कर लिया। महिला ने कहा कि कफील उसकी बेटी के साथ आप्रकृतिक संबंध भी बनाता था, विरोध करने पर आये दिन मारपीट करता था।
अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी से आहत महिला ने की थी आत्महत्या
महिला ने कहा कि कफील ने उसकी बहू का भी अश्लील वीडियो बना लिया था, इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी थी। ऐसे में उसकी बहू ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने कफील, उसके दोस्त डिंपल सक्सेना, कफील की मां जाहिदा बेगम, भाई फरीद के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। कफील को पुलिस ने पकड़ लिया।
कचहरी से गायब हुई महिला, अपहरण की प्राथमिकी
पीलीभीत जिले के हाजरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने वर्ष 2020 में पुवायां थाने में सामूहिक दुष्कर्म की प्राथमिकी पंजीकृत कराई थी। शनिवार को महिला प्राथमिकी से संबंधित मामले में शाहजहांपुर कचहरी आई थी, जहां से वह गायब हो गई थी। महिला के स्वजन ने उसकी काफी देर तक तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद सदर थाने में तहरीर दी। रविवार को पुलिस ने अपहरण की प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। एएसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी पंजीकृत करा दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।