Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शस्त्र और शास्त्र पूजन के साथ मनाया विजयदशमी पर्व

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 26 Oct 2020 05:01 AM (IST)

    रविवार को विजय दशमी पर्व की धूम रही। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने महाराणा प्रताप भवन पर शस्त्र पूजन कर दशहरा पर्व मनाया। इस दौरान मर्यादा पुरुषोत्मम भगवान श्रीराम के जयघोषों से वातावरण गूंज उठा। वैश्य समाज की ओर से सिटी पार्क में शस्त्रों के पूजन के साथ भामाशाह व समुद्रगुप्त की आरती उतारी गई।

    शस्त्र और शास्त्र पूजन के साथ मनाया विजयदशमी पर्व

    जेएनएन, शाहजहांपुर : रविवार को विजय दशमी पर्व की धूम रही। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने महाराणा प्रताप भवन पर शस्त्र पूजन कर दशहरा पर्व मनाया। इस दौरान मर्यादा पुरुषोत्मम भगवान श्रीराम के जयघोषों से वातावरण गूंज उठा। वैश्य समाज की ओर से सिटी पार्क में शस्त्रों के पूजन के साथ भामाशाह व समुद्रगुप्त की आरती उतारी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हथौड़ा स्थित महाराण प्रताप भवन पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का कार्यक्रम हुआ, जिसमें महासभा के जिलाध्यक्ष केके सिंह, डा. केके सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. सुरेंद्र सिंह, महामंत्री शरद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सेठपाल सिंह अनिल सिंह चौहान संजय सिंह, मुनेश्वर सिंह प्रधान, अंशुमान मैसी, आकाश मैसी आदि मौजूद रहे। सिटी पार्क में वैश्य समाज के बैनर तले हुए कार्यक्रम में योगेश गुप्ता पिकू ने आयोजन कराया, जिसमें जलालाबाद नगरपालिका अध्यक्ष मनेंद्र गुप्ता, पुवायां के संजय गुप्ता के अलावा विनोद गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, डॉ विवेक गुप्ता, डा. केपी गुप्ता, अजय पोता, अरुण गुप्ता आदि मौजूद रहे।

    संघ स्थापना दिवस के रूप में मनाया विजय दशमी पर्व

    आरएसएस की ओर से संघ स्थापना दिवस के रूप में विजय दशमी पर्व मनाया गया। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुभाष वोहरा के ऑनलाइन मार्गदर्शन में हुए कार्यक्रम में स्वयसेवकों ने धर्म रक्षा का संकल्प लिया। महानगर संघचालक कमलेश, सह महानगर संघचालक रमेश, विभाग प्रचारक कीर्ति, विभाग कार्यवाह रवि, महानगर कार्यवाह धर्मेंद्र, आशुतोष, ईशपाल, हरिचरण, यतीन्द्र चौहान, विश्वजीत, अमित, मोहित आदि का सहयोग रहा।