गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक से टकराई कार, धू-धू कर जल गई गाड़ी
लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर गाय को बचाने में एक कार ट्रक से टकराकर जल गई। बहादुरगंज के संभव और अर्णव दोस्तों संग सीतापुर से लौट रहे थे। बरतारा के पास गाय बचाने में कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। कार में आग लग गई पर सभी सवार सुरक्षित बाहर निकल आए। घायलों को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई।

संवाद सहयोगी, रोजा । लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूम रही बेसहारा गांव को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें आग लग गई। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। हालांकि गाय सुरक्षित बच गई। ट्रक चालक भी भाग निकला। शहर के बहादुरगंज निवासी संभव और अर्णव अपने दो साथियों के साथ सीतापुर गए थे।
वहां से वापस आते समय बरतारा के पास उनकी कार के सामने अचानक गाय आ गई। उसे बचाने का प्रयास किया तो कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। कुछ ही मिनट बाद कार में धुआं उठने लगा। उसमें सवार सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए।जब तक कुछ समझ पाते कार में आग लग गई।
दमकलकर्मियों ने आग को बुझाया सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार करके घर भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि कार में आग स्पार्किंग के कारण लगने की बात सामने आई है। घटना के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया था। जिसे बाद में सुचारू करा दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।