Shahjahanpur News: मतांतरण का विरोध करने पर भाई से भी कराया दुष्कर्म, छांगुर से भी तार जुड़े होने की आशंका
शाहजहांपुर के एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि नावेद के मोबाइल से कुछ आपत्तिजनक वीडियो व फोटो बरामद हुए हैं। सभी की जांच की जा रही है। महिला ने कासिब उसके भाई पर संगठित गिरोह बनाकर मतांतरण कर निकाह के लिए दबाव बनाने व दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। महिला को नावेद के मोबाइल में दूसरी महिलाओं व युवतियों के साथ आपत्तिजनक फोटो व वीडियो मिले। नावेद से जब इसके बारे में पूछा तो उसने महिला की पिटाई कर दी। इसके बाद भाई कैफ से भी दुष्कर्म कराना शुरू कर दिया। दुष्कर्म के समय के फोटो व वीडियो भी बना लिए। महिला को यह भी डर था कि वह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर देगा। 11 जुलाई को उसका मोबाइल फोन हाथ लगने पर घिनौनी करतूत सामने आ गई। उसके फोन में 17 अन्य हिंदू लड़कियों के आपत्तिजनक फोटो थे। उनके नाम भी लिखे थे।
फोन में ही कुछ ऐसे प्रमाण मिले कि नावेद व उसका भाई कैफ हिंदुओं लड़कियों को निशाना बनाकर दुष्कर्म, ब्लैकेलिंग और मतांतरण के लिए मजबूर करता है। इस रैकेट का सरगना आकिल है। अगले दिन साहस कर नावेद से उसकी असलियत जाननी चाही तो उसने स्वीकार लिया कि योजनाबद्ध तरीके से हिंदू लड़कियों को निशाना बना रहा।
तीन माह की गर्भवती होने पर कराया गर्भपात
पीड़ित का आरोप है कि डराने के बाद नावेद के भाई कैफ भी दुष्कर्म करता था। तीन माह की गर्भवती होने पर नावेद, उसका भाई कैफ, पिता आलम खां, माता उजमा खां, बहन समन ने पेट पर प्रहार कर गर्भपात कर दिया। वे सभी कमरे में बंद रखते थे, ताकि भाग न सकें। बाद में नावेद, कैफ और आकिल मतांतरण का दबाव बनाने लगा। पीड़ित बोली, वे सभी चाहते थे कि मैं मुसलमान बनूं और नावेद, कैफ के साथ अवैध रूप से रहूं, ताकि दोनों शारीरिक शोषण करते रहें।
आरोपित जानते थे कि घर छोड़ने के कारण अब मेरा वापस जाना बेहद कठिन है। उन सभी के पास अश्लील वीडियो थे, जिनके सहारे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित कर बंधक बनाया गया। शनिवार शाम को मौका मिलते ही वहां से भागकर थाने पहुंची। उस समय पुलिस ने टालमटोल की, तब हिंदू संगठन सक्रिय हुए।
इसके बाद नावेद उर्फ कासिब, कैफ, आकिल, आलम खां, उजमा, समन के विरुद्ध धर्म परिवर्तन संप्रेषण अधिनियम, छल करने, षड्यंत्र, सामूहिक दुष्कर्म, बलवा, बंधक बनाने, आइटी एक्ट, गर्भपात करने की धारा में प्राथमिकी लिखी गई।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि नावेद के मोबाइल से कुछ आपत्तिजनक वीडियो व फोटो बरामद हुए हैं। सभी की जांच की जा रही है।
बलरामपुर की घटना से भी तार जुड़े होने की आशंका
महिला ने कासिब उसके भाई पर संगठित गिरोह बनाकर मतांतरण कर निकाह के लिए दबाव बनाने व दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं। ऐसे में पुलिस बलरामपुर में मतांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर से भी तार जुड़े होने की आशंका से इनकार नहीं कर रही है। ऐसे में उन बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।