शाहजहांपुर में पुलिस के सामने BJP नेता के भाई की हत्या, बदमाशों ने पहले लूटा; फिर नदी में डुबोकर मार डाला
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस के सामने बीजेपी नेता के भाई की हत्या कर दी गई। बदमाशों ने पहले लूटपाट की और फिर नदी में डुबोकर मार डाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक हत्यारों की पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। ट्रांसपोर्ट मैनेजर एवं भाजपा नेता के भाई कोविद तिवारी की लूट के बाद नदी में डुबोकर हत्या कर दी गई। उस समय सिपाही पंकज, राजेश व अमन कुमार मौजूद था, मगर हमलावरों को रोका तक नहीं। बुधवार शाम को हुई इस घटना के विरोध में घंटों प्रदर्शन होता रहा।
गुरुवार को स्वजन ने कोविद के अंतिम संस्कार से इन्कार कर दिया, तब उच्चाधिकारी सक्रिय हुए। दोपहर को लूट एवं हत्या के आरोप में प्राथमिकी लिखी गई, जिसके बाद कोविद का अंतिम संस्कार किया गया। तीनों सिपाहियों को बुधवार रात ही निलंबित किया जा चुका है।
बाबूजई मुहल्ला निवासी भाजपा के बूथ अध्यक्ष शोभित तिवारी के भाई कोविद तिवारी ट्रांसपोर्ट कंपनी में मैनेजर थे। स्वजन के अनुसार, बुधवार दोपहर को कोविद तिवारी खन्नौत नदी किनारे किसी से बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान नासिर, रशीद उर्फ जुनैद, इमरान, शब्लू व एक अज्ञात व्यक्ति ने उसने 60 हजार रुपये व मोबाइल फोन लूट लिया। विरोध करने पर पांचों आरोपितों ने कोविद को पानी में डुबोकर मार डाला।
आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर कोविद का शव नदी से निकलवाया जा सका। उनका आरोप था कि घटना के समय तीनों सिपाही भी वहां मौजूद थे। इससे इतर, पुलिस का कहना था कि नदी किनारे जुआ होने की सूचना पर वहां पहुंचे सिपाहियों को देखकर सभी युवक नदी में कूद गए थे।
एसपी राजेश द्विवेदी ने तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया था। रात 12 बजे पोस्टमार्टम के बाद स्वजन ने राजघाट चौकी के सामने जाम लगा दिया। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कोविद के भाई शोभित से फोन पर बात की। इसके बाद स्वजन शव लेकर घर पहुंचे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।