Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahjahanpur Accident: लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर रोडवेज बस ने मारी बाइक में टक्कर, नामकरण में आए एक युवक की मौत

    शाहजहांपुर में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार अमन यादव की मृत्यु हो गई जबकि सौरभ और अमित घायल हो गए। तीनों युवक नामकरण की दावत में शामिल होने आए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 23 Aug 2025 02:11 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। नामकरण की दावत में आए बाइक सवार तीन युवकों को लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे मीरानपुर कटरा के कुंभिया माफी गांव निवासी अमन यादव की मृत्यु हो गई।

    हादसे में बाइक पर उनके साथ बैठे साथी सौरभ व अमित घायल हो गए। अमित उन दोनों को अपने फूफा के घर क्षेत्र के ही हुलासनगरा गांव लेकर आए थे। वहां से घूमने जाते समय हादसा हो गया। चालक बस सहित भाग निकला। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांड़ से टकराकर बाइक सवार की मृत्यु

    पुवायां। बेसहारा पशुओं के संरक्षण के नाम पर गोशालाओं में लाखों रुपए का बजट खर्च किया जा रहा है, लेकिन पशुओं के झुंड सड़कों पर घूम रहे है। इसी लापरवाही के कारण शुक्रवार को बाइक सवार युवक की जान चली गई। वह अपनी सुबह बाइक सवार ग्रामीण की सांड़ से टकराने के कारण जान चली गई ।लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी क्षेत्र के गांव सदियांपुर निवासी अनिल कुमार पुवायां क्षेत्र के गांव विक्रमपुर में रिश्तेदार के घर कई दिनों से रह रहे थे।

    शाहजहांपुर जा रहे थे बाइक से भांजी को लेकर

    शुक्रवार सुबह वह बाइक से अपनी भांजी को लेने शाहजहांपुर जा रहे थे। इसी दौरान पुवायां बंडा हाईवे पर स्थित जुझारपुर गांव के पास उनकी बाइक सड़क पर खड़े सांड से टकरा गई जिससे उनकी मौके पर मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने जिस जगह पर हादसा हुआ उस जगह पर हर दिन पुवायां की ओर से बड़ी संख्या बेसहारा पशुओं के झुंड आकर बैठे रहते हैं। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके है, पर अधिकारी आंखें मूंदकर बैठे है। खुटार हाईवे पर धारा, बितौनी, करनापुर, गंगसरा में रात में पशु बैठे रहते हैं।

    तहरीर का पुलिस ने किया इंतजार

    प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। गोशालाओं की स्थिति क्षेत्र में छह अस्थायी व एक नगर पालिका की गोशाला है। सतवां बुजुर्ग में 57 पशु, मजीदपुर में 85, फत्तेपुर बुजुर्ग में 82 पशुओं को रखा गया है। सुनारा बुजुर्ग , नगरिया बुजुर्ग, बिलैया व कान्हा गोशाला में क्षमता से अधिक पशुओं को संरक्षित किया जा रहा है।

    बीडीओ आरपी राना ने बताया कि गोशालाओं का जल्द निरीक्षण किया जाएगा। ग्राम पंचायत कंजा पुरेना, नाहिल क्षेत्र के गांव फूटा कुआं, महमदपुर सहजनियां, लखनापुर गांवों में गोशाला निर्माण को जगह चिह्नित कर प्रस्ताव भेजा जा रहा है।