Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस रूट पर महंगा होगा सफर, शाहजहांपुर बेवर-बीसलपुर हाईवे पर टोल प्लाजा तैयार; जल्द शुरू होगा संचालन

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sun, 29 Jun 2025 03:10 PM (IST)

    बेवर-बीसलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मदनापुर और जलालाबाद के बीच टोल प्लाजा बनकर तैयार हो गया है जो 1 जुलाई से शुरू होगा। इससे कटरा से जलालाबाद जाने वाले ...और पढ़ें

    Hero Image
    बेवर-बीसलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा बनकर तैयार हो गया है।

    संसू जागरण, मदनापुर। बेवर-बीसलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मदनापुर व जलालाबाद के बीच टोल प्लाजा बनकर तैयार हो गया है। एक जुलाई से टोल शुरू होगा। इसका संचालन होने के साथ ही इस मार्ग पर लोगों का सफर महंगा हो जाएगा। कटरा से जलालाबाद जाने वाले लोगों को भी अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटरा जलालाबाद मार्ग से बरेली, बीसलपुर, पीलीभीत कटरा क्षेत्र से लोग जलालाबाद, फर्रुखाबाद, कानपुर व बदायूं के लिए जाते हैं।प्रतिदिन इस मार्ग से बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। अब इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में मैनपुरी के बेवर से पीलीभीत, जलालाबाद, कटरा, खुदागंज होकर चौड़ा किया जा रहा है। अल्हागंज से कटरा के बीच 52 किमी का काम काफी समय पहले पूरा हो चुका है।

    बेवर-बीसलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा बनकर तैयार

    वहीं इस मार्ग पर कटरा में ओवरब्रिज के पास निर्माण का काम काफी दिन तक बाधित रहा। इसी तरह खुदागंज में अतिक्रमण को हटाने में देरी के कारण भी काम में देरी हुई है।इसी मार्ग पर मदनापुर, जलालाबाद के बीच कुदैया गांव के पास टोल प्लाजा का निर्माण कराया गया है जोकि अब पूरा हो चुका है। कुछ छोटी, मोटी बची हुई खामियों को कर्मचारियों की ओर से दूर किया जा रहा है। टोल के लिए निविदा प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। बची हुई खामियां दूर होते ही एक जुलाई से टोल का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।जिससे इस मार्ग पर सफर करने वाले लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

    टोल प्लाजा की निविदा प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।कुछ छोटी मोटी खामियां बची हुई है उन्हें दूर किया जा रहा है। खामियां दूर कर टोल को फर्म के हैंडओवर कर दिया जाएगा।एक से दो जुलाई तक टोल का संचालन शुरू होगा। - आकाश विक्रम, इंजीनियर एनएचएआई बरेली