UP School Closed : आज से एक माह के लिए बंद हो जाएंगे बेसिक स्कूल, जानिए अब किस तारीख को खुलेंगे
बेसिक स्कूलाें में 17 जून तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया जाएगा। प्रतिवर्ष 20 मई से 15 जून के लिए बेसिक स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाता है। इस बार 19 मई को अवकाश होने तथा 16 जून को रविवार तथा 17 जून को बकरीद का अवकाश है। इस कारण बेसिक स्कूलों में 19 मई से 17 जून तक का अवकाश घोषित कर दिया गया है।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : शनिवार को शिक्षण के साथ ही बेसिक स्कूलाें में 17 जून तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया जाएगा। प्रतिवर्ष 20 मई से 15 जून के लिए बेसिक स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाता है। इस बार 19 मई को अवकाश होने तथा 16 जून को रविवार तथा 17 जून को बकरीद का अवकाश है। इस कारण बेसिक स्कूलों में 19 मई से 17 जून तक का अवकाश घोषित कर दिया गया है। अब 18 जून को बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल खुलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।