Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोशो खरोश से निकाला गया जुलूसे मोहम्मदी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 14 Jan 2014 11:23 PM (IST)

    शाहजहांपुर : पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्ललाहु अलैहि वसल्लम का यौमे विलादत ईद मीलादुन्नबी पुर अमन माहौल में जोश-ओ-खरोश व शान-ओ-शौकत के साथ मनाया गया। इस दिन सुबह से ही हर मुसलमान के चेहरे पर मुस्कान थी और हर शख्स के हाथों में हरा झंडा और लबों पर सरकार की आमद मरहबा के नारे थे। खासतौर से युवाओं की पाकेट पर गुबंदे खिजरा का स्टीकर तो वाहनों पर हरे रंग का इस्लामी झंडा शोभायमान हो रहा था। मौका था, बारह रबीउल अव्वल पर तहरीक दावत-ए-इस्लामी की ओर से निकाले जाने वाले जुलूसे मीलाद का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैगम्बरे इस्लाम की यौमे पैदाइश के मौके पर सुबह बाद नमाजे फज्र रीबा मैरिज लॉन में हजारों की तादाद में लोग पहुंचने लगे जहां पर मुकद्दस तबर्रुकात की जियारत करायी गयी और दावते इस्लामी के काबीना निगरां नाजिम अली अत्तारी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। शहर इमाम मौलाना हुजूर अहमद मंजरी की सरपरस्ती, हाफिज अनीस अत्तारी की निगरानी में जलसा हुआ, जहां पर शहर इमाम मंजरी ने लोगों को बताया कि बारह रबीउल अव्वल का दिन मुसलमानों के लिए ईदों की भी ईद है। इस दिन मक्काए मुकर्रमा की सरजमीं पर एक ऐसा नूर चमका जिसने सारे आलम को जगमग कर दिया और कहा कि इस दिन खुशियां मनाने वाले को अल्लाह तआला जन्नत अता फरमाएगा। इसके बाद शहर इमाम ने हरी झंडी दिखाकर जुलूस को रवाना किया। जुलूस अपने रिवायती अंदाज में रवाना हुआ और सरकार की आमद मरहबा की सदाओं से फिजा गूंजने लगी। जुलूस का जगह जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया। रास्ते में लोगों ने सबीलें लगाकर लंगर किया। जुलूस स्टेशन रोड, पुवायां रोड, ओवर ब्रिज टाउनहाल, लाल इमली चौराहा, घंटाघर आदि मार्गो से गुजरता हुआ अण्टा स्थित कटहल वाली मस्जिद के मैदान पर पहुंचा। जहां हाफिज अनीस अत्तारी ने सभी को मुबारकबाद दी।

    मुख्य अतिथि सैय्यद नाजिम अली अत्तारी ने लोगों को सुन्नतों पर अमल करने, कुरान-ए-पाक और नबी की सुन्नत के मुताबिक जिंदगी गुजारने की इल्तिजा की। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए। जुलूस की व्यवस्था में तनवीर अत्तारी, सुल्तान अत्तारी, मुजीब अत्तारी, जमां अत्तारी, शावेज अत्तारी, सरताज अत्तारी, शहनवाज अत्तारी, हाफिज राशिद बरकाती, हाजी नबीउल्ला बरकाती, शरीफ अत्तारी, मशकूर अत्तारी, फहीम अत्तारी, तसनीम खां, जफरउल्ला खां, फारूख अली खां, डा. जुग्गन खां, रईस खां, हाजी तौहीद अत्तारी, इफ्तेखार अत्तारी, शब्बीर खां, शहजाद सकलैनी, डा. चांद मियां, एमएच खान, हाफिज जीशान, फरहत, सईद, शाहिद सरदार, आबिद अत्तारी, आफताब खां, मुख्तार खां, हाजी वसीम, सलीम अख्तर, डाबी खां, बाबी खां, शमीम अहमद आदि मौजूद रहे।

    आल इंडिया जमाअत रजाए मुस्तफा की ओर से तबर्रुकात की जियारत के बाद निकाले गए जुलूस से पहले मौलाना मोहम्मद जाबिर रजा खां ने नाअतो तकरीर पेश की। सैयद शबाब मियां की सदारत में जुलूस की रवानगी अलहाज फिरासत उल्ला खां रिजवी ने झंडी दिखाकर की। इस मौके पर पालिका चेयरमैन तनवीर खां ने मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। मो. असलम खां ने लंगर तकसीम कराया। अरशदुल कादरी ने तकरीर की। इस दौरान हाफिज ताहिर खां रजवी, हाफिज जान मोहम्मद बरकाती, मो. खुर्शीद उल्ला खां बरकाती, अब्दुल लतीफ बरकाती, मो. अली बरकाती, हाफिज मंसूर रजा, सैयद शारिक रजा, हाफिज माशूक रजा, मो. शादाब रजा, सज्जाद खां रजवी मौजूद थे।

    राष्ट्रीय हित व्यापार मंडल के जिला महासचिव इरशाद हसन के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने लोहारों वाले चौराहे पर एकत्र होकर ककरा कलां से चलकर शबाब मियां के नेतृत्व में जुलूस पहुंचा जिसमें जुलूस में शामिल लोगों को लंगर बांटा गया। हसनैन खां, रामनरेश रस्तोगी, मो. नौशाद, आकिल अंसारी, रफीउल्ला, अमित कुमार गुप्ता, मो. उसमान, हाशिम अंसारी, शरद कुमार सिंह बरकत उल्ला खां, शमशेर अंसारी, मनोज कुमार दीक्षित व रिजवान ने सहयोग किया। जिला असंगठित मजदूर यूनियन की ओर से जुलूसे मोहम्मदी के मौके पर चाय की व्यवस्था की गई और जुलूस का स्वागत किया गया। जुलूस का स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, मो. खुर्शीद, आफताब अहमद, रामदास पाल, अयूब हसन, राधेश्याम, मो. फुरकान, मतलूब अली, शांतिस्वरूप शर्मा ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। लंगर में मिथलेश, मो. शकील, मजहर हुसैन, आसिफ, देशराज, हरिराम, धर्मेद्र, जगपाल, नरेश, जाहिद, नूरुलहसन, नजमुल अली ने सहयोग किया।

    मीरानपुर कटरा : ईद मीलादुन्नबी का जुलूस मुहल्ला मुगलान के मदरसा नादिरुल उलूम से शुरू हुआ जो सब्जी मण्डी, कायस्थान, मुगलान, नेशनल हाईवे होते हुए प्रमुख मार्गो से मदरसे में आकर समाप्त हो गया। खानकाहे कलीमियां में सज्जादानशीन मोहम्मद आदिल महमूद कलीमी की सरपरस्ती में स्वागत किया गया। अकीदतमंदों ने सज्जादानशीन की कदमबोसी की। इस दौरान मुल्क और कौम की सलामती की दुआ की गई। जुलूस में सरदार अहमद कलीमी, सरवर महमूद कलीमी, अनवर जमाल कलीमी, डा. असद अहमद कलीमी, पूर्व चेयरमैन समीउश्शान खां व सुलेमान मियां प्रमुख रूप से शामिल थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर