एक जुलाई से बदलेगा बालामऊ पैसेंजर का समय
बालामऊ पैसेंजर का समय एक जुलाई से बदल जाएगा।
जेएनएन, शाहजहांपुर : बालामऊ पैसेंजर का समय एक जुलाई से बदल जाएगा। अब यह ट्रेन सुबह आठ बजकर 15 मिनट के बजाय छह बजकर 35 मिनट पर शाहजहांपुर स्टेशन से रवाना होगी। यह बदलाव एक साल के लिए किया गया है। इसके अलावा किसान एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों के आने व जाने का समय भी बदलने की संभावना है। बालामऊ पैसेंजर का समय बदलने से रेल प्रशासन को लखनऊ से शाहजहांपुर के बीच मेंटीनेंस कार्य कराने के लिए ब्लॉक लेने का समय मिल जाएगा। स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि यह आदेश 30 जून 2020 तक लागू रहेगा। शाहजहांपुर से वापस हुई बरेली-बनारस
अप लाइन की बरेली बनारस एक्सप्रेस मंगलवार को शाहजहांपुर से ही वापस कर दी गई। जिस वजह से तिलहर, मीरानपुर कटरा व बरेली जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जननायक छह घंटा देरी से आई
अप लाइन की अमृतसर-जननायक एक्सप्रेस मंगलवार को छह घंटा देरी से शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। इसी तरह टनकपुर-त्रिवेणी एक्सप्रेस भी तीन घंटा 15 मिनट लेट रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।