Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन से टकराकर भैंस मरी, डेढ़ घंटे संचालन प्रभावित

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 04 Oct 2018 11:16 PM (IST)

    कचहरी हाल्ट की अप लाइन पर बड़ा हादसा टल गया।

    ट्रेन से टकराकर भैंस मरी, डेढ़ घंटे संचालन प्रभावित

    शाहजहांपुर : कचहरी हाल्ट की अप लाइन पर बड़ा हादसा टल गया। रनथ्रू जा रही राजधानी एक्सप्रेस से टकराकर भैंस की मौत हो गई। भैंस के शरीर का आधा हिस्सा इंजन के पिछले हिस्से में फंस गया, जिस कारण ट्रेन को रोक दिया गया। करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार अपराह्न लगभग तीन बजे कचहरी हाल्ट के पास घूम रही भैंस अचानक रेलवे ट्रैक पर आ गई। इस बीच बरेली की ओर से जा रही रनथ्रू राजधानी एक्सप्रेस वहां आ गई। टक्कर लगने के साथ ही भैंस की मौत हो गई। उसके शव का आधा हिस्सा इंजन के पिछले हिस्से में फंस गया। कंट्रोल को सूचना देने के साथ ही ट्रेन को रोक दिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्टेशन अधीक्षक ओमशिव अवस्थी, आरपीएफ प्रभारी बीके ¨सह, जीआरपी थानाध्यक्ष एके पांडेय सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कर्मचारियों की मदद से करीब डेढ़ घंटे बाद शव को निकाला जा सका। इसके 15 मिनट बाद 4.45 पर ट्रेन को कचहरी हाल्ट से रवाना किया गया।

    पल-पल की जानकारी लेते रहे डीआरएम

    राजधानी एक्सप्रेस के इंजन में भैंस फंसने की जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने तत्काल उच्चाधिकारियों को दी। जिसके बाद डीआरएम एके ¨सघल स्टेशन अधीक्षक ओमशिव अवस्थी से पल-पल की जानकारी लेते रहे।

    कई ट्रेने रोकी गई

    शाहजहांपुर : राजधानी एक्सप्रेस से टकराकर भैंस कटने के बाद लगभग डेढ़ घंटे संचालन प्रभावित रहा। जिस कारण अप लाइन की काठगोदाम एक्सप्रेस, लखनऊ एक्सप्रेस व तीन मालगाड़ी सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को भी रोजा व पीछे के स्टेशनों पर रोक दिया गया।