Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसाराम प्रकरण : पीड़िता के घर की बढ़ाई सुरक्षा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 11 Apr 2022 12:08 AM (IST)

    जेएनएन शाहजहांपुर जोधपुर दुष्कर्म प्रकरण की पीड़िता के घर व परिवार की प्रशासन ने सु

    Hero Image
    आसाराम प्रकरण : पीड़िता के घर की बढ़ाई सुरक्षा

    जेएनएन, शाहजहांपुर : जोधपुर दुष्कर्म प्रकरण की पीड़िता के घर व परिवार की प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है। अब तीन पुलिस कर्मी नियमित ड्यूटी करेंगे। 21 मार्च को पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर मैनपुरी निवासी आसाराम के गुर्गे पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 अगस्त 2013 को जोधपुर दुष्कर्म प्रकरण में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है। शासन, प्रशासन ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा दे रखी है। सुप्रीम कोर्ट ने भी पीड़िता के परिवार समेत प्रकरण से जुड़े चार लोगों को सुरक्षा प्रदान की है। जिसमें एक पत्रकार समेत सोनीपत के महेंद्र चावला तथा मुजफ्फरनगर के नरेश गुप्ता शामिल है। विधानसभा चुनाव के दौरान पीड़िता के घर की सुरक्षा कम कर दी गई थी। इसी दौरान 21 मार्च को मैनपुरी स्थित आसाराम आश्रम में रहने वाला एक व्यक्ति पीड़िता के पिता के प्रतिष्ठान पर जा पहुंचा। उन्हें परिवार समेत जलाकर मार डालने की धमकी दी। एक पत्र भी प्रतिष्ठान पर छोड़ दिया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के साथ जांच की। लेकिन पुलिस आरोपित को पागल बताकर कार्रवाई से हाथ खड़े कर दिए। इसी बीच गोंडा स्थित आसाराम के आश्रम में युवती का शव मिलने के प्रकरण सुर्खियों में आ गया।

    पुलिस क्षेत्राधिकारी शहर सरवण सिंह ने बताया कि आसाराम दुष्कर्म प्रकरण की पीड़िता के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पीड़िता के पिता ने तहरीर भी दी थी। जिसकी जांच कराई गई। आवास के बाहर पुलिस चौकी पहले से बनी है। अब तीन सिपाही सुरक्ष को मुस्तैद रहेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner