Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीरा : गोदाम की सील खुलवाकर लिए सौंफ के सैंपल

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 21 Nov 2019 05:03 PM (IST)

    नकली जीरा बनाने वालों के दिल्ली में पकड़े जाने के बाद नगर में मिलावट खोरों में खलबली मची हुई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जीरा : गोदाम की सील खुलवाकर लिए सौंफ के सैंपल

    संवाद सहयोगी, जलालाबाद :

    नकली जीरा बनाने वालों के दिल्ली में पकड़े जाने के बाद नगर में मिलावट खोरों में खलबली मची हुई है। रात छापे के दौरान सील किए गए गोदाम को खुलवाकर सौंफ के सैंपल लिए गए।

    गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे एसडीएम सतीश चंद्र, सीओ ब्रह्मपाल सिंह व मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी रवि शर्मा गुनारा गांव स्थित गोदाम पर पहुंचे। वहां पर गोदाम स्वामी राममनोहर के सामने सील खोली। अंदर 70 बोरों में सौंफ मिली, जिसमें से तीन सैंपल लिए गए। इसके बाद बोरे को सील करा दिया गया। इससे पहले प्रशासन व खाद्य विभाग की टीम ने बुधवार रात छापा मारा था। राममनोहर का गोदाम बंद मिलने पर उन्हें बुलाया गया, लेकिन वह बाहर गए हुए थे। एसडीएम ने गोदाम सील करा दिया था। जबकि पड़ोस में विजय मिश्र के गोदाम से रंग, सौंफ के सैंपल लिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलावटखोर गए बाहर

    जलालाबाद में प्रशासन की कार्रवाई से इस मामले में लिप्त लोग नगर से बाहर चले गए हैं। वहीं दिल्ली में पकड़े गए लोगों के परिजन भी उनसे मिलने रवाना हो गए हैं। मिलावटखोरी करने वालों पर प्रशासन सख्त है। अगर कोई शिकायत आती है तो जांच कराकर कार्रवाई करेंगे। फिलहाल दो सौंफ के गोदामों पर डीएम के निर्देश पर छापा मारा था।

    सतीश चंद्र, एसडीएम गोदाम की सील खुलवाकर सौंफ के सैंपल लिए हैं। जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है। वहां से जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    रवि शर्मा, मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी