Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के लिए क्या यही एक रास्ता बचा', यूपी में निर्माणाधीन पुलिया पर फंसी कार तो अखि‍लेश ने कसा तंज

    22 दिसंबर को अलीगढ़ के सर सैयद नगर मुहल्ला निवासी अधिवक्ता मोहम्मद नुमैर खान की कार निर्माणाधीन पुलिया में जा घुसी थी। वह अलीगढ़ से शाहजहांपुर आ रहे थे। निर्माण स्थल पर अवरोधक या बैरिकेडिंग न होने के कारण यह हादसा हुआ था। इस मामले मे नुमैर की ओर से निर्माणदायी संस्था मैसर्स शकुंतला के अवर अभियंता शैलेंद्र कुमार व चार अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई है।

    By Ambuj Kumar Mishra Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 26 Dec 2023 05:27 PM (IST)
    Hero Image
    निर्माणाधीन पुलिया पर फंसी कार को लेकर अखि‍लेश ने कसा तंज।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। जैतीपुर तिलहर मार्ग स्थित निर्माणाधीन पुलिया पर हुए हादसे लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने निर्माणाधीन पुलिया पर फंसी कार का फोटो अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के लिए क्या यही एक रास्ता बचा है। इस पर तमाम लोगों ने अपने कमेंट दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैतीपुर तिलहर मार्ग पर 22 दिसंबर को अलीगढ़ के सर सैयद नगर मुहल्ला निवासी अधिवक्ता मोहम्मद नुमैर खान की कार निर्माणाधीन पुलिया में जा घुसी थी। वह अलीगढ़ से शाहजहांपुर अपने ननिहाल आ रहे थे। निर्माण स्थल पर अवरोधक या बैरिकेडिंग न होने के कारण यह हादसा हुआ था।

    घटना के बाद जागे अधि‍कारी 

    इस मामले मे नुमैर की ओर से निर्माणदायी संस्था मैसर्स शकुंतला के अवर अभियंता शैलेंद्र कुमार व चार अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हालांकि, इस घटना के अगले दिन कार्यस्थल पर अवरोधक के रूप में बोरियों में मिट्टी भरवाकर रख दी थी। रेडियम टेप को भी लगा दिया गया था। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने भी मौके पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था को पूर्ण बताया था।

    यह भी पढ़ें: Year Ender 2023 : जब पूर्व सीएम अखिलेश यादव को लखनऊ में गेट फांदना पड़ गया था, नहीं मिली थी अंदर आने की अनुमति

    यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू विरोधी बयानों पर अखिलेश ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, सपा के महाब्राह्मण पंचायत में उठा मुद्दा