आसाराम की अंतरिम जमानत के बाद बढ़ी पीड़िता के परिवार की सुरक्षा, घर पर लगेगा हाईटेक कैमरा
आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद पीड़िता के परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पीड़िता के पिता ने बताया कि आसाराम के गुर्गे उनके घर की रेकी कर रहे हैं और उन्हें धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने पीड़िता के पिता को एक गनर और चार कांस्टेबल मुहैया कराए हैं और सुरक्षा की दृष्टि से आवास पर हाईटेक कैमरा लगवाने की भी व्यवस्था की जाएगी।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। दुष्कर्म के आरोप में जेल में सजा काट रहे आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद पीड़िता के परिवार की सुरक्षा बढ़ाई गई है। बुधवार को एएसपी सिटी संजय कुमार पीड़िता के पिता से मिले और उनसे बात की।
जोधपुर की जेल में बंद आसाराम को स्वास्थ्य कारणों से अंतरिम जमानत दी गई है। दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने कहा कि आसाराम इससे पहले भी स्वास्थ्य खराब होने का बहाना बना चुका है। तब उसे कोई बीमारी सामने नहीं आई थी।
हमें आसाराम का आदेश है
उन्होंने कहा कि आसाराम के गुर्गे लगातार उनके घर की रेकी कर रहे हैं। 28 दिसंबर को सीसीटीवी में देखा कि दो युवक स्कूटी से आए। घर के गेट के बाहर खड़े रहे। एक युवक उनके घर की ओर इशारा करके कुछ बता रहा था। वह स्थानीय लग रहा था, लेकिन दूसरा युवक किसी अन्य जिले का था।
वह गेट के पास तक पहुंचे तो सुना कि दूसरा युवक कह रहा था कि हमें आसाराम का आदेश है। इस मामले में उन्होंने एसपी राजेश एस को भी जानकारी दी थी। घर पर लगी गारद की लापरवाही से अभी अवगत कराया था, जिसके बाद एसपी ने गारद को बदल दिया, लेकिन अब आसाराम के जेल से बाहर आने पर वह कुछ भी करा सकता है।
पीड़िता के घर पहुंचे पुलिस अधिकारी
पीड़िता के पिता ने एसपी से दोबारा बात की, जिसके बाद बुधवार एएसपी सिटी संजय कुमार, सीओ सिटी पंकज पंत व प्रभारी निरीक्षक राजीव ताेमर उनके आवास पर पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। परिवार से भी बात की।
एएसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि अब तक पीड़िता के पिता को एक गनर व दो कांस्टेबल मिले हुए थे। उनकी सुरक्षा में दो कांस्टेबल बढ़ा दिए गए हैं। जिले से बाहर जाने पर एक अतिरिक्त गनर भी साथ में रहेगा।
उन्होंने बताया कि गारद में पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अपनी ओर से भी आवास पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरा लगवाएगी।
यह भी पढ़ें: यौन शोषण मामले में आसाराम को राहत, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत; लेकिन माननी होंगी ये शर्तें
दो मकानों के चोरों ने तोड़े ताले
अल्हागंज क्षेत्र के निवाउ नगला निवासी अशोक सिंह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहकर एक कंपनी में काम करते है। चोरों ने रात मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया। वहीं इसी गांव के रमेश सिंह अपनी पत्नी को दवा दिलाने पिछले कई दिनों से लखनऊ में है। चोरों ने उनके भी घर का ताला तोड़ दिया।
बुधवार सुबह पड़ोसियों ने दोनों मकान के ताले टूटे देखे। दोनों मकानों में सामान भी बिखरा है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि चोर कितना सामान समेट ले गए।
एसओ ओमप्रकाश ने बताया मकान बंद थे। मकान मालिक वापस आए तब पता चलेगा क्या समान चोरी हुआ है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।क्षेत्र में पुलिस सक्रियता बढ़ा दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।