Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीज होंगे नवादा रुद्रपुर के प्रधान के वित्तीय अधिकार

    By Edited By:
    Updated: Thu, 06 Mar 2014 10:42 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    शाहजहांपुर : स्वच्छ शौचालयों के निर्माण में अनियमितता बरतने पर विकासखंड कांट के डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम नवादा रुद्रपुर की ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी को डीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डा. राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम में भारत निर्मल अभियान के तहत स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा था। गांव में 339 लाभार्थियों के यहां शौचालयों का निर्माण होना था। जिला पंचायतराज अधिकारी चंद्रिका प्रसाद ने 18 सितंबर 2013 को गांव में स्वच्छ शौचालयों का निरीक्षण किया था। लक्ष्य के सापेक्ष 152 शौचालय निर्मित पाए गए। यह शौचालय भी अधूरे थे। किसी में दरवाजे नहीं थे तो किसी में छत नहीं थी। शेष शौचालयों का उल्लेख नहीं था। जिला पंचायतराज अधिकारी ने ग्रामीणों के साथ ही लाभार्थियों के बयान दर्ज किए। ग्राम प्रधान गुड्डी देवी के साथ ही ग्राम विकास अधिकारी प्रतिपाल सिंह यादव को स्वच्छ शौचालयों के निर्माण में दोषी पाया। रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने ग्राम प्रधान और वीडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि पंचायतीराज अधिनियम 1997 के तहत वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार संतोषजनक उत्तर न मिलने पर तत्काल प्रभाव से सीज कर दिए जाएंगे और जांच होने तक ग्राम पंचायत सदस्यों की तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर गांव के कार्य संचालित किए जाएंगे। डीडीओ प्रेम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि दोषी वीडीओ प्रतिपाल सिंह यादव के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हो सकती है।