विद्यार्थी परिषद का कलेकट्रेट में प्रदर्शन Shahjahanpur News
मनपसंद विषय न मिलने पर छात्रा की मौत के मामले में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। ...और पढ़ें

शाहजहांपुर, जेएनएन : मनपसंद विषय न मिलने पर छात्रा की मौत के मामले में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए डीएम को संबोधित मांग पत्र नगर मजिस्ट्रेट को दिया।
शुक्रवार को कार्यकर्ता खिरनीबाग चौराहे पर एकत्र हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। नगर मंत्री धीरेंद्र सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पूर्व में भी विद्यालयों की मनमानी को लेकर ज्ञापन दे चुका है। प्रशासन की अनदेखी की वजह से ही तक्षशिला पब्लिक स्कूल की छात्रा की मौत हुई है।
विद्यार्थियों का आक्रोश देखकर नगर मजिस्ट्रेट ने शाम को डीआइओएस के साथ मीटिंग की मांगों का निस्तारण कराने का भरोसा दिया। इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री नीटू शर्मा, शिवम सिंह, मुदित नारायण, निखिल, हिमांशु, अनंत चौहान, आकाश सिंह, रजत वाजपेयी, आयुष, विनय, शुभम, प्रताप, विपिन, रीतेश, आनंद, प्रिया गुप्ता, अमन, अनिकेत, श्रेया, श्रृति आदि मौजूद रहे।
सिटी मजिस्ट्रेट को बैरंग लौटाया
ज्ञापन लेने आई नगर मजिस्ट्रेट विनीता सिंह को अभाविप कार्यकर्ताओं ने बैरंग लौटा दिया। लगभग दो घंटे धरना प्रदर्शन करने के बाद जब नगर मजिस्ट्रेट ने पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया तो प्रदर्शनकारी ज्ञापन देने के लिए मान गए।
तिलहर में स्कूल प्रबंधन का पुतला फूंका
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य चौराहे पर तक्षशिला पब्लिक स्कूल प्रबंधन का पुतला फूंककर रोष जताया। नगर मंत्री सिद्धार्थ गुप्ता ने कहा कि स्कूल प्रबंधन की मनमानी के चलते छात्रा सिद्धि ने आत्महत्या कर ली। जिला सह संयोजक कुलदीप गुप्ता ने कहा कि स्कूल की मान्यता को निरस्त कराने तक आंदोलन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौराह को जाम कर कर आधे घंटे तक नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान नगर सह मंत्री उदित सिंह, मनोज, रीना कश्यप, समीर, मोहित गंगवार, मुकुल, मनीष, निकिता सिंह, निकिता शर्मा, रजनी कश्यप आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।