भक्त हरदौल के प्राण त्यागने पर भर आई आंखें
शाहजहांपुर : कांट में नगर के विनोबा भावे इंटर कालेज के प्रांगण में हो रही सात दिवसीय रासलीला में वृंदावन की सुविख्यात श्रीरास रासेश्वरी लीला संस्थान के कलाकारों ने भक्त हरदौल लीला का जीवंत मंचन कर दर्शकों का भावविभोर कर दिया।
नाटक लीला में कलाकारों ने दिखाया कि मध्य प्रदेश के राजा जुझार सिंह के दरबार में एक ब्राह्माण (दूसरे देश के राजा का दूत) राजा जुझार के छोटे भाई हरदौल के लिए विवाह हेतु रिश्ता लाता है। हरदौल के मना करने पर ब्राह्माण वापस चला जाता है। एक दिन राजा जुझार सिंह का सेनापति शेरखान पठान टहलते हुए बागीचे में पहुंच जाता है जहां पर मालिन फूल तोड़ रही होती है। सेनापति मालिन से छेड़खानी करता है तो हरदौल आकर उसे बचाता है। छेड़खानी से असफल शेरखान हरदौल से बदला लेने को प्रपंच रचता है। इसी बीच राजा जुझार अपनी बहन कुंजावती के यहां जाता है। हरदौल अपनी भाभी चम्पावती को मां के समान मानता है। यह देख सेनापति शेरखान विशेष दूत को बुलाकर राजा जुझार सिंह को उनकी बहन के यहां से अतिशीघ्र वापस बुलाने का संदेशा भेजता है। सूचना पर राजा अपने राज्य आते हैं तो सेनापति राजा को समझाता है कि तुम्हारा भाई हरदौल महारानी चम्पावती से प्रेम करता है इसीलिए वह शादी नहीं कर रहा है। राजा सेनापति की बात सत्य मान लेते हैं और चुपचाप महलों में जाकर देखते हैं कि महारानी चम्पावती अपने हाथों से हरदौल को भोजन करवा रही हैं। यह देख राजा गुस्से में आकर महारानी को अपशब्द कहकर हरदौल को भोजन में जहर खिलाने को कहता है। महारानी के मना करने के बावजूद हरदौल जहर मिला भोजन खाता है और अंधा हो जाता है। इसी बीच राजा वहां पहुंच जाता है और अपने भाई हरदौल को खौलता हुआ पानी पिला कर हरदौल को मंदिर पर फिंकवा देता है। मंदिर में भगवान श्रीराम स्वयं प्रकट होते हैं और हरदौल को दर्शन देते हैं। भगवान राजा को भी साक्षात दर्शन देकर कहते हैं कि तूने अपने पुत्र समान भाई पर संदेह किया तुझे घोर कष्ट उठाने पड़ेंगे। राजा पागल हो जाता है। लीलाओं में मुन्ना मिश्र, ललित मोहन तिवारी, शोभित, आदित्य, बिरजू, राजीव, संजीव, योगेश, सोनू, राममुरारी मिश्रा, मुकेश, कमल, पवन, राजू, कौशल, बुधपाल आदि का सहयोग रहा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।