नुमाइश मेला : अब साढ़े दस मी. हटकर लगेंगी दुकानें
...और पढ़ें

शाहजहांपुर : शहीद द्वार लगी नुमाइश को अब निर्माणाधीन टंकी से साढ़े दस मीटर त्रैज्यिक दूरी पर लगाया जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण के बाद यह निर्देश प्रबंधकों को दिये। उन्होंने पश्चिम दिशा में गेट भी खुलवा दिया है और टंकी के पास पुलिस की तैनाती के भी निर्देश दे दिये गये है।
जोखिम और संभावित शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट गौरव वर्मा और सीओ सिटी राजेश्वर सिंह ने नुमाइश का मौका मुआयना किया। इसके बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी एके बरनवाल को सौंप दी है। निरीक्षण से आयोजकों के सकते में हैं।
दरअसल मेला शुरु होने के चार दिन बाद प्रशासन का ध्यान ओवरहेड टैंक में लगी बल्लियों की ओर गया। यह बल्लियां आंधी आने या फिर अन्य प्रकार से गिर सकती हैं। इससे किसी की जान पर भी बन सकती है। प्रशासन का ध्यान जब इससे होने वाले नुकसान की ओर गया तो आनन-फानन में मौका मुआयना के लिए सिटी मजिस्ट्रेट गौरव वर्मा और सीओ सिटी राजेश्वर सिंह को भेज गया। दोनो अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है।
------------------
मैने जाकर वहां का मौका मुआयना किया। वहां पर बन रहे ओवर हेड टैंक में बड़ी तादात में बल्लियां लगी है। जो आंधी आने पर गिर सकती हैं। इस संबंध में मैने जिलाधिकारी को अवगत करा दिया है।
गौरव वर्मा
सिटी मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर
--------------------
आंधी या तूफान आने से बल्लियां गिर सकती हैं। इसमें किसी के जान पर भी बन सकती है। इस बारे में डीएम साहब को रिपोर्ट दे दे गयी है। निर्णय जिलाधिकारी को लेना है।
राजेश्वर सिंह
सीओ सिटी शाहजहांपुर
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।