Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान से तनाव के बीच एक्सप्रेसवे पर गरजे वायुसेना के लड़ाकू विमान

    Updated: Fri, 02 May 2025 01:08 PM (IST)

    निर्माणाधीन मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे पर जलालाबाद में साढ़े तीन किमी की हवाई पट्टी पर शुक्रवार दोपहर 12.30 वायुसेना के C 295 को उतारा गया। C 295 के बाद C 130J ने लैंडिंग की और उसके पीछे जगुआर और सुखाेई की लैंडिग हुई जिसके तुरंत बाद क्रमवार विमानों ने टेकऑफ भी किया।

    Hero Image
    गंगा एक्सप्रेसवे से सफल टेकआफ के बाद आसमान की ओर वायुसेना का सी 295 विमान। जागरण

    अभिषेक पांडेय, जागरण, शाहजहांपुर : आसमान को चीरती लड़ाकू विमानों की गर्जना और हर दुश्मन को मिट्टी में मिलाने की क्षमता वाले हमारे वायुसैनिक...। पाकिस्तान से तनाव के बीच शुक्रवार को गंगा एक्सप्रेसवे के आपातकालीन रनवे पर वायुसेना के इस शौर्य को पूरी दुनिया ने देखा। भारतीय वायु सैनिक सुगम सफर वाले एक्सप्रेसवे को आवश्यकता पर लड़ाकू विमानों का रनवे भी बना सकते हैं, यह संदेश नापाक इरादे रखने वाले दुश्मनों तक भी पहुंचा होगा। हर चुनौती को ध्वस्त करने का अदम्य साहस रखने वाले हमारे 'वायुवीरों' ने इस रनवे पर सबसे पहले सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस को उतारा। उसके पीछे आए राफेल, मिराज-2000, सुखोई-30 एमकेआइ, जगुआर, मिग-29, मिग-17, एएन-32 ने टचडाउन कर चेता दिया...ऐ दुश्मन, टकराने की कल्पना से पहले परिणाम के बारे में सोच ले। इसके बाद रात को पहली बार किसी एक्सप्रेसवे पर नाइट लैंडिंग का नया कीर्तिमान भी रच दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ-प्रयागराज निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर जलालाबाद में 3.50 किमी की हवाई पट्टी बनाई गई है। शुक्रवार पूर्वाह्न 11.30 बजे से वायुसेना ने इस पट्टी पर ट्रायल लैडिंग आरंभ की। विमानों की शौर्य गर्जना के साथ एक्सप्रेसवे किनारे पंडाल में बैठे विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावनाएं हिलोरें ले रही थीं। रोमांचित करने वाले माहौल के बीच तालियों की गड़गड़ाहट और देशभक्ति के नारे भी इस गर्जना से कम नहीं थे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे वायुसैनिक बताते जा रहे थे कि वर्ष 2018 में वायुसेना ने तय किया कि एक्सप्रेसवे-हाईवे को भी आपातकालीन रनवे बनाया जाए।

    उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेसवे, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे ओर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बाद अब गंगा एक्सप्रेसवे पर ट्रायल लैंडिंग वायुसेना के दृढ़ संकल्प, सोच और साहस को प्रदर्शित कर रही है। देश के 27 अन्य एक्सप्रेसवे-हाईवे को भी इस मिशन में शामिल करने की योजना है। दिन की ट्रायल लैंडिंग के अंतिम चरण में कमांडो ने प्रदर्शन किया। वे हवा में तैरते हेलीकाप्टर से रस्सियों के सहारे नीचे तो वहां उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इसके बाद शाम सात बजे से नाइट लैंडिंग की तैयारी आरंभ हुई। यह पहला एक्सप्रेसवे है, जिस पर वायुसेना ने नाइट लैंडिंग भी की। शनिवार को भी दोपहर में लैंडिंग एवं टेक आफ का पूर्वाभ्यास किया जाएगा।