Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक की टक्कर से हाईवे पर गिरे 3 भाई बहन, जैसे ही उठने लगे- पीछे से आ रहे वाहन ने रौंदकर ले ली जान

    Updated: Sat, 09 Nov 2024 11:01 PM (IST)

    बरेली फर्रुखाबाद राज्य राजमार्ग पर पहुंचने पर ग्राम फतेहपुर के पास सामने से आ रहे हरपालपुर गांव निवासी बृजकांत कुशवाहा की बाइक से उनकी बाइक टकरा गई जिससे सभी लोग सड़क पर जा गिरे। इस बीच बरेली की तरफ से आ रहे हैं तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सभी को कुचल दिया। गांव में तीन मौत एक साथ होने से मातम छा गया।

    Hero Image
    पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगा रही है।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। बाइक पर दो बहनों व एक भाई को लेकर अल्हागंज के बगिया मुहल्ला निवासी फिरोज शादी समारोह से घर वापस आ रहे थे। बरेली फर्रुखाबाद राज्य राजमार्ग पर उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई, जिससे वह लोग सड़क पर जा गिरे। जब तक उठने का प्रयास करते भारी वाहन ने उन लोगों को रौंद दिया। हादसे में फिरोज, उनके भाई इरशाद व बहन शबाना की मृत्यु हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामने आ रही बाइक से टकराए 

    फिरोज के भाई हजरत की ससुराल हरदोई के हरिपालपुर गांव में है। हजरत की साली की शनिवार को शादी थी, जिसमें परिवार के सभी सदस्य शामिल होने गए थे। शनिवार शाम फिरोज अपनी बहन शबाना, चांदनी व भाई इरशाद को बाइक पर बैठाकर घर वापस आ रहे थे।

    तीन बच्चों की मौत के बाद गांव में छाया मातम

    बरेली फर्रुखाबाद राज्य राजमार्ग पर पहुंचने पर ग्राम फतेहपुर के पास सामने से आ रहे हरपालपुर गांव निवासी बृजकांत कुशवाहा की बाइक से उनकी बाइक टकरा गई, जिससे सभी लोग सड़क पर जा गिरे। इस बीच बरेली की तरफ से आ रहे हैं तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सभी को कुचल दिया।

    वहां से निकल रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सभी को सीएचसी पर ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने फिरोज व चांदनी को मृत घोषित कर दिया। इरशाद, शबाना व बृजकांत को फर्रुखाबाद के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया। जहां इरशाद की भी मृत्यु हो गई। एसओ ओमप्रकाश ने बताया कि वाहन के बारे में पता नहीं चल सका है। एक साथ तीन बच्चों की मृत्यु से पिता दिलशाद व उनके चार अन्य बच्चों का हाल बेहाल है।