ऑनलाइन मिलेगी रोडवेज बसों की जानकारी
शाहजहांपुर : ट्रेन की तर्ज पर रोडवेज बसों की लोकेशन भी घर बैठे मिल जाएगी। इसके लिए सिर्फ मोबाइल फ
शाहजहांपुर : ट्रेन की तर्ज पर रोडवेज बसों की लोकेशन भी घर बैठे मिल जाएगी। इसके लिए सिर्फ मोबाइल फोन पर इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। बस स्टैंड पर बस की प्रतिक्षा नहीं करनी होगी। सबकुछ ठीक रहा तो यात्रियों को मार्च तक सुविधा मिलने लगेगी।
स्थानीय डिपो में निगम व अनुबंधित 186 बसें है, जो विभिन्न मार्गों पर संचालित हो रही हैं। डिपो की सबसे अघिक बसें दिल्ली रूट पर है। प्रत्येक बस की आने-जाने की समय सारणी बस स्टेशन पर लगी है। बसों के बारे में सूचना यात्रियों को फोन पर दी जाती है।
बहुतायत फोन न मिलने पर बस स्टैंड पहुंचे
यात्रियों को बस की प्रतिक्षा में बैठना पड़ता है। असल में चालक-परिचालक बस को होटल व ढाबों पर रोक देते हैं। यात्री कई बार इसकी शिकायतें भी कर चुके हैं। रोडवेज के प्रबंध निदेशक ने विगत दिनों आरएम व एआरएम के साथ बैठक की थी। बसों की समय सारणी पर चर्चा की गई थी। जिसमें आदेश दिए गए थे कि निगम की बसों की समय सारणी मुख्यालय को भेजें। परिवहन निगम बसों की लोकेशन के लिए आनलाइन की तैयारी करने जा रहा है। आनलाइन होने पर यात्री घर बैठे ही रोडवेज की बेवसाइट यूपीएसआरसी डाट काम लाग आन लाइन करके बसों की लोकेशन जान सकते हैं। डिपो प्रभारी सुशील त्रिवेदी ने बताया कि एसएमएस से सुविधा देने की कवायद की जा रही है। वर्तमान में जानकारी के लिए फोन नंबर 9415049606 व हेल्पलाइन नंबर 149 है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।