शाहजहांपुर शहीदों की नगरी : तनवीर
शाहजहांपुर : सपा जिलाध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद चेयरमैन तनवीर खां ने खिरनी बाग चौराहा पर स्थित 62 फ ...और पढ़ें

शाहजहांपुर : सपा जिलाध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद चेयरमैन तनवीर खां ने खिरनी बाग चौराहा पर स्थित 62 फीट ऊंचा शहीद स्तंभ का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि काकोरी कांड के शहीदों की सरजमी पर कदम रखते ही लोगों एहसास होना चाहिए कि यह शहीदों की नगरी है।
चेयरमैन ने कहा कि जिन शहीदों ने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे, उनके सम्मान में हम जो कुछ भी करें वो कम ही है। अमर शहीदों ने जो मार्ग दिखाया है, उस पर चलकर ही हम सुंदर और समृद्ध देश का निर्माण कर सकते है। उन्होंने कहा कि टाउनहाल में शहीद प्रतिमाओं का सुंदरीकरण या लखनऊ और दिल्ली से आने वाले लोगों को शाहजहांपुर में प्रवेश होते ही खिरनी बाग चौराहा पर स्थित शहीद स्तंभ शहीदों की नगरी का एहसास करा देता है। लोकार्पण के उपरांत लीड कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने कवि इन्दु अजनवी की ओर स रचित शाहजहांपुर गौरव गीत की प्रस्तुति की। लोकार्पण से पूर्व चेयरमैन का फूल की माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अंकुर कटियार, शेखर रस्तोगी, दिवाकर मिश्र, नसीम खां, राशिद खां, विनय सक्सेना, संजीव गुप्ता, रणंजय ¨सह यादव, राजेंद्र कुमार, अब्दुल हामिद खां, मुकेश श्रीवास्तव संजीव गुप्ता, ओम गुप्ता, फकीरे लाल भोजवाल, सहायक अभियंता राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सुभाष पांडे, डॉ. इन्दु अजबनी आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।