'बाबा साहेब का सपना था बौद्धमय भारत का निर्माण करना'
शाहजहांपुर : गांधी भवन में भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में आयोजित बौद्धों के धम्म महासम्मेलन एवं डा. अंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता-2012 के पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समरोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एमएलसी गाजियाबाद एमएल तोमर कहा कि बौद्धमय भारत का निर्माण करना बाबा साहेब का सपना था।
धम्म चक्क महासभा श्रावस्ती के महासचिव भंते डा. स्वरूपानंद ने गौतम बुद्ध की शिक्षाओं की व्याख्या करते हुए कहा कि बौद्ध धर्म में ढोंग आडंबर नाम की कोई चीज नहीं है। डा. बीपी अशोक ने कहा कि सामाजिक चिंतन के बगैर सामान्य ज्ञान अधूरा है। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के अध्यक्ष भदंत चंदिमा ने कहा कि बौद्धिक व तार्किक ज्ञानार्जन की दृष्टि से डा. अंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की विशेष महत्ता है। उन्होंने सारनाथ में बौद्ध धम्म प्रशिक्षण संस्थान की कार्ययोजना बताई। सम्मेलन को भारतीय बौद्ध महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष वीर सिंह गौतम पूर्व अध्यक्ष आरसी सरोज, महामंत्री मान सिंह गौतम, डा. जीपी प्रेमी भदंत प्रज्ञा रश्मि महायेरो, गजेंद्र सिंह बौद्ध, जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह दिनकर, रामरतन गौतम, प्रेमशंकर गौतम, डा. पीके कपिल, इं. चक्रेश केन, नरेशचंद्र आदि अनेक लोगों ने अपने विचार रखे। सम्मेलन में वर्ष 2012 के डा. अंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को युवा एवं बाल विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष डा. अरविंद कुमार गौतम ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में जिला महामंत्री रामसेवक गौतम, शिक्षक राम सिंह, रामप्रसाद बौद्ध, राधेश्याम भारती, डा. कमलेश कुमार गौतम, एसएल गौतम, बलवीर सिंह, सुरेश पाल सिंह, भरत पाल, सियाराम दिनकर, सीपी सिंह, वेदपाल सुमन आदि अनेक लोगों का सहयोग रहा।
युवा एवं बाल विकास समिति द्वारा बोधिसत्व बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के सम्मान में डा. अंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता लगभग प्रतिवर्ष आयोजित हुई है। भारतीय बौद्ध महासभा उप्र की जिला यूनिट गाजियाबाद ने प्रथम, हरदोई ने द्वितीय और बदायूं ने तृतीय स्थान पाकर कीर्तिमान स्थापित किया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।