Sant Kabir Nagar News: बेंगलुरु कमाने जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत, खबर मिलते ही घर में मचा कोहराम
बहलिया गांव के छोटेलाल साहनी ने बताया कि उनका बेटा गंगाराम साहनी बेंगलुरु में रहकर किसी निजी कंपनी में काम करता था। जनवरी में वहां से अपने घर आया था। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के खमरिया गांव के पास शुक्रवार को देर रात बेंगलुरु कमाने जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची कांटे पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। युवक की पहचान मेंहदावल थाना क्षेत्र के बहलिया गांव के 36 वर्षीय गंगाराम साहनी के रूप में हुई।
बहलिया गांव के छोटेलाल साहनी ने बताया कि उनका बेटा गंगाराम साहनी बेंगलुरु में रहकर किसी निजी कंपनी में काम करता था। जनवरी में वहां से अपने घर आया था। शुक्रवार को देर रात वह ट्रेन से बेंगलुरु वापस लौट रहा था। ट्रेन से जाने के दौरान वह कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के गांव के खमरिया गांव के पास रेलवे ट्रैक पर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। घटना की सूचना कांटे चौकी के प्रभारी राकेश कुमार ने दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।