Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sant Kabir Nagar News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फंदे से लटककर दी जान, अंधी मां व बहन से छिन गया सहारा

    मामला महुली थाना क्षेत्र के रामूपुर गांव का है। घटना उस समय हुई जब पूरा परिवार सो रहा था। सुबह जगे तो दरवाजा अंदर से बंद होने पर खुलवाने की कोशिश की लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। लोगों ने बताया कि युवक नशे का आदी था।

    By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sat, 27 May 2023 04:26 PM (IST)
    Hero Image
    संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संतकबीर नगर, जागरण संवाददाता। संतकबीर नगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के रामूपुर गांव में एक युवक ने गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। ग्रामीणों के अनुसार युवक नशे का आदी था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    रामूपुर में 25 वर्षीय अखलाक अहमद ने शुक्रवार रात में अपने कच्चे घर के धरन में फंदा डालकर उस समय खुदकुशी कर ली जब घर मे परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। शनिवार की सुबह घर का दरवाजा अंदर से बंद होने से परिजन चिंता में पड़ गए। कमरे के बाहर से आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। शोर सुनकर गांव के लोग भी जुट गए। दरवाजे को किसी तरह खोला गया तो अखलाक का शव रस्सी से लटका मिला।

    ग्रामीणों ने बताया कि मृतक नशे का आदी था और मानसिक रूप से बहुत परेशान था। गुरुवार को गांव में हुई बाइक रेस में हिस्सा लेते समय वह घायल हो गया था। तीन भाइयों में मृतक सबसे छोटा और अविवाहित था। बड़े भाई सोहेल और तूफेल अपने अपने परिवार के साथ मुंबई में रहकर मजदूरी करते हैं। अखलाक बुजुर्ग माता व बहन सकीना के साथ रहता था।

    अखलाक मुंबई में जेसीबी चलाने का काम करता था। एक सप्ताह पूर्व वह गांव लौटा था। शादी के योग्य बहन तथा अंधी मां के बुढ़ापे का सहारा छिन जाने से घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों के आंखों से आंसू की निकल रही धार बंद होने का नाम नहीं ले रही है। महुली के थानाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।