मंगलमूरति की आराधना, भंडारा कर बांटा प्रसाद
ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार आस्थावानों ने पूजन-अर्चन किया।
संतकबीर नगर : ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार आस्थावानों ने पूजन-अर्चन किया। भगवान श्रीराम के परम प्रिय भक्त बल, बुद्धि, विद्या के प्रतीक मंगल मूरति की आराधना की। शहर के हनुमान मंदिर, हनुमान गढ़ी, समय माता मंदिर में पाठ हुआ। जगह-जगह भंडारा करके प्रसाद वितरण किया। यहां भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद वितरण व लेने में आस्थावानों का उत्साह बना रहा।
शहर के हनुमान मंदिर गोला बाजार में नपा चेयरमैन श्यामसुंदर वर्मा ने आचार्यों की उपस्थिति में पूजन
किया। मंगल मूरति मारूति नंदन के स्तुति के बाद भंडारा का शुभारंभ किया। आयोजन समिति के सदस्यों व नागरिकों के साथ प्रसाद वितरित किया। चेयरमैन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम ऊर्जा का संचार करते है। गर्मी में पेयजल व भंडारा की व्यवस्था करना पुनीत कार्य है।
यहां पी हलुवा, चना, लड्डू और बूंदी की निश्शुल्क व्यवस्था करके सेवा कार्य किया गया। इस मौके पर बनार्जी लाल अग्रहरि, सत¨वदर पाल ¨सह जज्जी, सभासद सुनील गुप्ता, राजेश कुमार वर्मा, विनोद कुमार जायसवाल,
संतोष गुप्ता, अप्पा चौहान, प्रमोद पूर्वांचल, श्रीधर अग्रहरि, रवींद्र यादव, शरद भटनागर, सुरेंद्र कुमार, बंटी, अतुल उपाध्याय, अमरेंद्र कुमार, आराध्य सहित अनेक नागरिक मौजूद रहे। इसी क्रम में गोला बाजार, कालेज रोड़, गोला बाजार उत्तरी, हनुमानगढ़ी मार्ग आदि स्थानों पर प्रसाद वितरित हुआ। बजरंग बली का स्मरण कर प्रसाद का चढ़ावा किया गया। इसके पश्चात प्रसाद वितरण व पेयजल की व्यवस्था की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।