Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sant Kabir Nagar Lok Sabha Election: यूपी के इस सीट पर हुआ कम मतदान, अब समीकरण बदलने की होने लगी चर्चा

    संतकबीरनगर में किसका दांव सही पड़ा और किसका उल्टा यह तो परिणाम के बाद ही सामने आ सकेगा लेकिन कम मतदान से राजनीतिक हलकों में हलचल सामने आ रही है। 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा के शरद त्रिपाठी को जीत मिली थी। इसी क्रम में प्रवीण निषाद भी 2019 के चुनाव में जीत हासिल करके यह सीट लगातार दूसरी बार भाजपा के खाते में दर्ज कराने में सफल रहे थे।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 26 May 2024 10:45 AM (IST)
    Hero Image
    बाघनगर के जूनियर हाईस्कूल में बने बूथ पर मतदान के लिए लगी कतार। जागरण

     राज नारायण मिश्र, जागरण संतकबीर नगर। मतदान खत्म होने के साथ ही संतकबीर नगर लोकसभा क्षेत्र के 11 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। एक तरफ मतदानकर्मी ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा कराने के लिए लेकर निकले तो दूसरी तरफ उम्मीदवारों के समीकरण बनने और बिगड़ने की चर्चाएं तेज हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसका दांव सही पड़ा और किसका उल्टा यह तो परिणाम के बाद ही सामने आ सकेगा, लेकिन कम मतदान से राजनीतिक हलकों में हलचल सामने आ रही है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के शरद त्रिपाठी को जीत मिली थी। इसी क्रम में प्रवीण निषाद भी 2019 के चुनाव में जीत हासिल करके यह सीट लगातार दूसरी बार भाजपा के खाते में दर्ज कराने में सफल रहे थे।

    इसे भी पढ़ें-पूर्वांचल की इन सीटों पर भाजपा का सिरदर्द बढ़ा रही यह महिला कांग्रेस नेता, एक झटके में मतदाताओं को कर लेती हैं अपनी ओर

    2014 व 2019 के चुनावों में भाजपा और बसपा ही प्रमुख प्रतिद्वंदी रहे थे। प्रवीण निषाद मेंहदावल, धनघटा व खजनी में बढ़त हासिल करके करीब 36 हजार मतों से विजयी रहे थे। आलापुर व खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्रों में उन्हें बढ़त नहीं मिल पाई थी।

    इस बार चुनाव में एक के बाद एक टिकट परिवर्तन करके बसपा ने नदीम अशरफ को उतारा तो भाजपा ने प्रवीण निषाद और सपा ने लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद पर दांव लगाया है। वर्तमान चुनाव में खजनी और मेंहदावल दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 2019 की तुलना में कम वोट पड़े हैं।

    इसे भी पढ़ें-बस्ती मंडल में 84 हजार अधिक मतदाताओं ने डाले वोट, इस सीट पर है कांटे का मुकाबला

    पिछले चुनाव में कम मतों से जीत-हार और कम मतदान प्रतिशत के साथ ही जातीय समीकरणों के आधार पर चर्चाओं में लोग परिणाम का अपने अनुसार कयास लगा रहे हैं। हालांकि उम्मीदवारों को उनके समर्थक अपने बूथों पर जीत दिलाने का विश्वास दिलाकर जीत के प्रति आश्वस्त करने का प्रयास तो कर रहे हैं लेकिन घटे मतदान से जिम्मेदारों के माथे पर बल दिख रहा है।