Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार सब्जी विक्रेता की मौत, हादसे से परिजनों में कोहराम

    Updated: Mon, 26 May 2025 04:55 PM (IST)

    संतकबीर नगर के धनघटा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक पिकअप ने बाइक सवार सब्जी विक्रेता रामसिंह को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रामसिंह बकौली मंडी से सब्जी खरीदकर घर लौट रहे थे। घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    UP News: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार सब्जी विक्रेता की मौत।

    जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। धनघटा थाना के डुहिया गांव स्थित ढाबे के निकट सोमवार को पिकअप की ठोकर से एक बाइक सवार सब्जी विक्रेता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। 

    जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते, तब तक चालक मौके से पिकअप लेकर फरार हो गया। वह इसी थाना के बकौली स्थित मंडी से सब्जी खरीदकर घर लौट रहा था। मौत की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    धनघटा थाना के जिगिना गांव निवासी 54 वर्षीय रामसिंह पुत्र बलभद्र कपड़े की सिलाई करने के साथ ही सब्जी की दुकान किए थे। वह सोमवार को सुबह के समय बाइक से सब्जी खरीदने के लिए इसी थाना के बकौली स्थित सब्जी मंडी में गए थे। 

    सब्जी खरीदने के बाद वह वापस घर लौट रहे थे। वह इसी थाना के डुहिया गांव स्थित एक ढ़ाबे के पास सुबह करीब दस बजे पहुंचे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें ठोकर मार दी। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। 

    जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते, तब तक चालक मौके से पिकअप लेकर फरार हो गया। मौत की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया। स्वजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। 

    सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

    सिद्धार्थनगर में तैनात है मृतक का पुलिस कर्मी बेटा 

    मृतक रामसिंह का 26 वर्षीय बेटा रतनदीप सिद्धार्थनगर में आरक्षी के पद पर कार्यरत है। वहीं 13 वर्षीय बेटा विशाल हाईस्कूल का छात्र है। 22 वर्षीय बेटी सरस्वती स्नातक, 16 वर्षीय बेटी लक्ष्मी 11 वीं की छात्रा है। इस घटना से 52 वर्षीय पत्नी मैना देवी, बच्चों व परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।