Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संतकबीरनगर में बेकाबू बेलोरो ने मचाया तांडव, बिजली का खंभा और दुकान क्षतिग्रस्त

    Updated: Tue, 25 Nov 2025 03:27 PM (IST)

    संतकबीरनगर के बखिरा में एक बेलोरो चालक ने नियंत्रण खोकर बिजली के खंभे में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभा टूट गया और गाड़ी एक स्टेशनरी की दुकान और पास में खड़ी जाइलो से टकराकर पलट गई। चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    संवाद सूत्र, बखिरा (संतकबीरनगर)। हरदी गांव के पास बुधवार सुबह पांच बजे बेलोरो चालक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा गया। रफ्तार इतनी तेज थी कि विद्युत पोल को टूटने के बाद पास में चार पहिया वाहन व टंकी में संचालित स्टेशनरी की दुकान में घुसकर पलट गयी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरदी निवासी इस्लाम ने बताया कि सड़क किनारे टंकी में उसकी स्टेशनरी की दुकान है। वही बगल में उसकी जाइलो गाड़ी खड़ी थी। सोमवार की रात्रि करीब 11 बजे तेज रफ्तार से आ रहे बेलोरो चालक ने विद्युत पोल में इतना जोरदार ठोकर मारा कि पोल टूट गया। पोल को तोड़ते हुए पास में खड़ी जाइलो से टकराते हुए स्टेशनरी की दुकान से टकराकर पलट गया।

    स्टेशनरी की दुकान,जाइलो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। गनीमत रहा कि मौके पर कोई मौजूद नहीं था। शोर सुनकर जब तक मौके पर ग्रामीण पहुंचे, तब तक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। इस्लाम ने बताया दुकान में काफी नुकसान हो गया हैं। बड़ा हादसा टल गया। दिन होता तो कईयों की जान चली जाती। चौकी प्रभारी राजीव सिंह ने बताया तहरीर मिली है। जांच की जा रही हैं।