Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेंहदावल तहसील में दो निजी अस्पताल और एक मेडिकल स्टोर सील

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 25 May 2022 11:01 PM (IST)

    देर शाम तक दबिश डालकर जांच करने की कार्रवाई चलती रही। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मेंहदावल तहसील में दो निजी अस्पताल और एक मेडिकल स्टोर सील

    संतकबीर नगर: मेंहदावल के एसडीएम के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस कर्मियों की टीम ने बुधवार को तहसील क्षेत्र में कई जगहों पर दबिश दी। एसडीएम ने अवैध रूप से चल रहे दो निजी अस्पताल और एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। देर शाम तक दबिश डालकर जांच करने की कार्रवाई चलती रही। इससे निजी अस्पताल और मेडिकल स्टोर के संचालकों में दहशत रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेंहदावल के एसडीएम योगेश्वर सिंह के नेतृत्व में एसीएमओ डा. मोहन झा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मेंहदावल के अधीक्षक आईडी गौरव, मेंहदावल के थानाध्यक्ष जयवर्धन सिंह की टीम मेंहदावल कस्बे में पहुंची। यहां पर मां दमयंती नर्सिंग होम एंड मेटरनिटी सेंटर की जांच की। मांगने पर इस निजी अस्पताल के संचालक पंजीकरण से संबंधित कागजात नहीं दिखा सके। जांच में अन्य मानकों पर भी यह निजी अस्पताल खरा नहीं उतरा। इस पर एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से अस्पताल को सील कर दिया। इसी प्रकार मेंहदावल के रानीपुर में रामदयाल चौधरी होम्योपैथिक दवाखाना की जांच की गई। यह निजी अस्पताल भी बिना पंजीकरण के चलता हुआ पाया गया। इसी अस्पताल में चल रहे मेडिकल स्टोर को भी सील कर दिया गया। टीम ने देर शाम तक दबिश दी। इससे निजी अस्पताल व मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप है। जांच में अवैध मिले दो निजी अस्पताल व एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। आगे भी इस तरह की जांच की कार्रवाई की जाएगी।

    योगेश्वर सिंह

    एसडीएम, मेंहदावल अवैध मिट्टी खनन में लिप्त लोडर व ट्रैक्टर-ट्राली सीज

    संतकबीर नगर: मेंहदावल की तहसीलदार निशा श्रीवास्तव ने बुधवार को अवैध मिट्टी खनन में लिप्त दो वाहनों को पकड़ लिया। इन दोनों वाहनों को सीज करते हुए बेलहर पुलिस को सौंप दिया।

    तहसीलदार निशा श्रीवास्तव ने बताया कि बेलहर क्षेत्र में बुधवार को वह भ्रमण करके मिट्टी खनन की जांच कर रही थी। इसी दौरान मिट्टी खनन कर रहे लोगों से खनन के संदर्भ में कागजात व रायल्टी पेपर मांगा गया। खननकर्ता संबंधित कागजात नहीं दिखा सके। बेलवा सेंगर गांव के हकीकुल्लाह पुत्र झिल्ले की लोडर व समंथा गांव के मनोज यादव पुत्र रामवृक्ष की ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेते हुए सीज कर दिया गया। इसकी रिपोर्ट एसडीएम को भेज दी गई। दोनों वाहनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। तहसीलदार ने कहा कि अवैध मिट्टी खनन करने वाले लोगों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।