Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संतकबीरनगर में हादसा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो दोस्तों की मौत, एक की हालत गंभीर

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 02:40 PM (IST)

    संतकबीर नगर में एक दर्दनाक हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है। शुक्रवार सुबह खलीलाबाद क्षेत्र के चकदही के पास एक अज्ञात वाहन ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    मृतक सूरज गौड़ और मृतक संदीप। जागरण

    जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के चकदही के समीप शुक्रवार को सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में दो की मृत्यु हो गई। जबकि तीसरे की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल से गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों में एक की पहचान खलीलाबाद के बरदहिया बाजार निवासी 21 वर्षीया संदीप कुमार पुत्र श्याम विहारी, दूसरे मृतक की पहचान देवरिया गंगा निवासी 21 वर्षीय सूरज गौड़ पुत्र पुरुषोत्तम के रूप में हुई। जबकि घायल की पहचान गंगा देवरिया निवासी 22 वर्षीय सौरभ सिंह पुत्र राज बहादुर के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बरदहिया बाजार निवासी संदीप कुमार शुक्रवार की सुबह अपनी मोटरसाइकिल से देवरिया गंगा गांव निवासी अपने मित्र सूरज गौड़ तथा इसी गांव के सौरभ सिंह के साथ उनके उनके गांव देवरिया गंगा जा रहा था।

    इसे भी पढ़ें- UP News: फर्जी फर्म बनाकर ठगी करने वाला गाजियाबाद का गैंग्सटर गिरफ्तार, गरीबों की मदद के नाम पर करता था चंदा उगाही

    अभी वह खलीलाबाद धनघटा मार्ग पर स्थित चकदही गांव के समीप पहुंचा ही था तभी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने संदीप की मोटरसाइकिल पर जोरदार ठोकर मार दी। जिससे तीनों सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए।

    हादसे के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर रोते-बिलखते परिजन। जागरण


    आसपास मौजूद लोगों ने तीनों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया, जहां रास्ते में ही संदीप और सूरज की मृत्यु हो गई। जिला अस्पताल में पहुंचने पर सौरभ की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुईं है।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में बनेगा एक और 112 मीटर लंबा पुल, जाम से मिलेगी मुक्ति; सुगम होगा आवागमन

    शव की हुई पहचान, हत्या के कारण का पर्दाफाश बना चुनौती

    बेलहर थाना क्षेत्र के अमरडोभा गांव के पास स्थित जंगल में बुधवार को बरामद युवक के शव की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान हेदायतुल्लाह पुत्र लायकुल्लाह, निवासी टेमा रहमत, कोतवाली खलीलाबाद के रूप में हुई है। युवक का शव जब जंगल के पास पाया गया था, तब उसके गले पर कट का निशान था, और पास में शराब व बीयर की बोतल भी बरामद हुई थी।

    घटना स्थल पर मिले सबूतों से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त नहीं की है, जिससे हत्या का कारण और समय स्पष्ट नहीं हो पाया है। युवक के शव पर कई स्थानों पर चोट के निशान थे, जिससे यह भी संभावना जताई जा रही है कि जंगली जानवरों ने शव को नोचने की कोशिश की होगी।

    घटना के बाद से ही बेलहर पुलिस युवक के शव की पहचान में जुटी रही, और अंतत: उसे पहचानने में सफलता मिली। अब पुलिस इस हत्या के मामले की गुत्थी सुलझाने में गंभीरता से प्रयासरत है। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल और शव के आस-पास के सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच तेज कर दी है। बेलहर पुलिस के लिए इस घटनाक्रम का पर्दाफाश करना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है, और पूरे बेलहर थाना क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।